"अब बताओ कौन है असली किंग", फ्लॉप चल रहे बाबर आजम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, तो पकिस्तानियों ने विराट कोहली की उड़ाई खिल्ली

Published - 26 Dec 2022, 09:36 AM

Babar Azam

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मैच में पाक टीम शुरूआत बेहत खराब रही. क्योंकि 12 रन पर सलामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शान मसूद 4 बनाकर चलते बने.

पाकिस्तान ने 48 रनों के स्कोर पर अपने अहम 3 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक लगाकर टीम को संभाला. वहीं बाबर के इस शतक के बाद पाकिस्तानों ने किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्विटर पर ट्रोल कर शुरू कर दिया.

Babar Azam ने टेस्ट में जड़ा 9वां शतक

Babar Azam

पाकिस्तान को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद बा बाबर आजम (Babar Azam) के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था.

लेकिन उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए कराची में खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 161 गेंदों में 103 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी समर्थक खुशी जाहिर कर रहे हैं. क्योंकि उनकी तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है. पिछली सीरीज में फलॉप रहने के बाद बाबर का जमकर मजाक बनाया गया था.

लेकिन अब पकिस्तानी फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रोल किया जा रहा हैं. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के शतक के बाद उन्हें किंग बताया जा रहा है. ऐसे में फैंस विराट-बाबर को किंग बताने के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्विटर वॉर छीड़ गया है.

पकिस्तानियों ने विराट कोहली की उड़ाई खिल्ली

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1607302799678910465

https://twitter.com/AvinashArya09/status/1607304971082674177

https://twitter.com/SachInOut/status/1607302413769412608

यह भी पढ़े: “सब बिके हुए हैं”, हार्दिक पांड्या के वायरल VIDEO पर मचा बवाल, स्टार स्पोर्ट्स की घटिया हरकत पर बुरी तरह भड़के फैंस

Tagged:

babar azam PAK vs NZ 2022 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.