पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मैच में पाक टीम शुरूआत बेहत खराब रही. क्योंकि 12 रन पर सलामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शान मसूद 4 बनाकर चलते बने.
पाकिस्तान ने 48 रनों के स्कोर पर अपने अहम 3 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक लगाकर टीम को संभाला. वहीं बाबर के इस शतक के बाद पाकिस्तानों ने किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्विटर पर ट्रोल कर शुरू कर दिया.
Babar Azam ने टेस्ट में जड़ा 9वां शतक
पाकिस्तान को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद बा बाबर आजम (Babar Azam) के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था.
लेकिन उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए कराची में खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 161 गेंदों में 103 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी समर्थक खुशी जाहिर कर रहे हैं. क्योंकि उनकी तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है. पिछली सीरीज में फलॉप रहने के बाद बाबर का जमकर मजाक बनाया गया था.
लेकिन अब पकिस्तानी फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रोल किया जा रहा हैं. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के शतक के बाद उन्हें किंग बताया जा रहा है. ऐसे में फैंस विराट-बाबर को किंग बताने के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्विटर वॉर छीड़ गया है.
पकिस्तानियों ने विराट कोहली की उड़ाई खिल्ली
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1607302799678910465
https://twitter.com/AvinashArya09/status/1607304971082674177
Six Babar you beauty #BabarAzam𓃵
— Syed Khan (@Syedkhan55335) December 26, 2022
1st Test: HUNDRED! Babar Azam completes 100. (161b). 199/4 (52.1 Ovs). #PAKvNZ pic.twitter.com/yZd8AKp0q3
— Malik Irfan (@Irfan_Zahid) December 26, 2022
https://twitter.com/SachInOut/status/1607302413769412608
अच्छा लगता अगर आप अच्छा कर पाते
— Nitingoel (@nitingoel405) December 26, 2022
Beta Papa yahan hain#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/WokuQZVFE7
— Harsh (@kohli_thor82) December 26, 2022