VIDEO: 6,6,6,4,4,4,4,4,4.., बाबर आजम में आई सूर्या की आत्मा, टी20 को बनाया मजाक, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मनाया जश्न

Published - 27 Feb 2024, 06:42 AM

VIDEO: 6,6,6,4,4,4,4,4,4.., बाबर आजम में आई सूर्या की आत्मा, टी20 को बनाया मजाक, सिर्फ इतनी गेंदों म...

Babar Azam: आईपीएल की तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) नाम की टी20 लीग खेली जाती है, जिसका 9वां सीजन खेला जा रहा है. पीएसएल के 9वें सीजन में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का तूफान देखने को मिला है. मौजूदा सीजन में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर शतक जड़ा है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में गेंदबाजों की जमकर तुड़ाई की और टी20 में एक बार फिर तूफानी शतक ठोका. कैसी रही उनकी ये नाबाद पारी, आइये डालते हैं इस पर एक नजर...

Babar Azam ने ठोका तूफानी शतक

 Babar Azam , PSL 2024 , pakistan cricket team

26 फरवरी को बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट में अपना 11वां शतक लगाया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पेशावर जाल्मी के लिए यह उपलब्धि हासिल की. पिछले साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद यह पीएसएल में उनका दूसरा शतक है. सोमवार को बाबर ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन की झलक दिखाई, इस बार शादाब खान की कप्तानी वाली यूनाइटेड के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया. उन्होंने महज 59 गेंदों का सामना करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की और फिर खास अंदाज में जश्न मनाया.

बाबर ने 59 गेंदों में नाबाद शतक लगाया

Babar Azam
Babar Azam

पहले बल्लेबाजी करने आए जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. इस दौरान बाबर आजम (Babar Azam) का तूफान देखने को मिला. उन्होंने पहली 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर इसके बाद उन्होंने 59 गेंदों में 3 अंक का जादुई आंकड़ा छू लिया. अगर पाकिस्तान कप्तान की ऑलओवर पारी की बात करें तो बाबर ने 63 गेंदों में 14 चोक और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली. बाबर ने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम अयूब के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने आसिफ अली के साथ नाबाद 77 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बाबर आजम

क्रिस गेल के रिकॉर्ड के बाद बाबर आजम (Babar Azam) सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टी20 फॉर्मेट के बॉस क्रिस गेल ने अपने शानदार करियर में 22 शतक लगाए हैं. बाबर के पास 284 टी20 मैच खेलने के बाद 11 शतक और 84 अर्धशतक सहित 10,000 से अधिक रनों का प्रभावशाली रिकॉर्ड है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि बाबर वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रांची टेस्ट खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने दिया झटका, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का अचानक किया ऐलान

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam PSL 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर