Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैचों का आगाज 28 सितंबर को हो चुका है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का तीसरा मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बाबर आजम का फैसला शुरूआत में सही साबित तो नहीं हुआ.
लेकिन 2 विकेट जल्द गिरने के बाद उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. पिछले कुछ मैचों से खराब दौर से गुजर रहे बाबर आजम (Babar Azam) भारत आते ही अलग ही लय में नजर आ रहे हैं जो विरोधियों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी रही उनकी पारी आइये जानते हैं.
भारत आते ही जबरदस्त फॉर्म में लौटे बाबर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 28 सितंबर को खेले गए तीसरे वॉर्मअप मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला शुरूआत में उन्हीं के खिलाफ साबित हुआ. इमाम उल हक काफी स्ट्रगल करते हुए नजर आए. 10 गेंदों में महज 1 रन बनाकर वो मैट हेनरी का शिकार हुए. वहीं अब्दुल्ला शफीक महज 14 रन की पारी खेलकर वापस डगआउट लौट गए. लेकिन यहां से कप्तान बाबर और रिजवान ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच गजब की साझेदारी हुई.
पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम (Babar Azam) की किस्मत भारत आते ही खुलती हुई नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टैलेंट का खास मुजायरा पेश किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शुरूआत में उन्होंने जरूर स्ट्रगल किया. लेकिन क्रीज पर जमने के बाद तो जबरदस्त शॉट लगाए. उन्हें इस तरह से फॉर्म में देख जाहिर सी बात है कि पाकिस्तानी फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे.
80 रन की खेली ताबड़तोड़ पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 विकेट जल्दी खोने के बाद फैंस को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से काफी उम्मीदे थी और उन्होंने निराश भी नहीं किया. भले ही उन्होंने वक्त लेकर बल्लेबाजी की. लेकिन कीवी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए कुछ बड़े शॉट भी लगाए. 84 गेंदों का सामना करते हुए पाक कप्तान ने 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 8 जबरदस्त चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी ठोके. उनकी ये पारी फॉर्म के लिहाज से बेहद शानदार रही है.
विरोधी टीमें के लिए बढ़ी मुश्किलें
पाकिस्तान टीम के कप्तान का फॉर्म में आना जहां बड़ी खुशखबरी साबित होती नजर आ रही है. वहीं बाकी विरोधी टीमों के लिए ये किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि अगर क्रीज पर एक बार उनकी निगाह जम जाए तो उन्हें आउट करना बड़ा मुश्किल होता है. वनडे वर्ल्ड कप में ये भारत जैसी बड़ी टीमों के लिए भी अच्छे संकेत नहीं है. हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में भी बाबर आजम (Babar Azam) बुरे दौर से जूझ रहे थे. ऐसे में भारत आते ही उनकी इस तरह से फॉर्म में लौटना बाकी टीमों के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान टीम को भारत आते ही मिली बड़ी धमकी, भारतीय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन