T20 क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे तेज 7 हजार रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का है जलवा

author-image
पाकस
New Update
babar Azam-India

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 में एक बल्लेबाज को पहली गेंद से ही हावी होकर रन बनाना पड़ता है। क्योंकि हर एक को सिर्फ कुछ ही गेंदें खेलने का मौका मिल पाता है, ऐसे में जो भी करना है बहुत ही जल्दी करना होता है। अब इस तेजी के चक्कर में कुछ तो फेल हो जाते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लेते हैं। टीम कोई भी, जगह कोई भी हो, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

 इन बल्लेबाजों को तो सिर्फ तेजी से रन बनाने की धुन सी सवार रहती है। ऐसे ही बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, जिन्होंने हाल में ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। चलिए ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 में सबसे तेजी से इतने ही रन बनाए हैं।

इन 5 खिलाड़ियों ने सबसे तेजी से बनाए हैं 7 हजार T20 रन

5. डेविड वार्नर (223 पारियां)

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने T20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय बल्कि अन्य देशों की टी20 लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी अपने खेल का प्रदर्शन किया है।

 अभी तक डेविड ने कुल 306 टी20 मैचों की 305 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक व 82 अर्धशतकों की मदद से 10019 रन निकल चुके हैं। बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर के 7000 रन पूरे करने के लिए 223 पारियों का सहारा लिया था।

4. आरोन फिंच (222 पारियां)

finch

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (172 रन) खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों कर कप्तान आरोन फिंच के नाम टी20 क्रिकेट में 9845 रन दर्ज हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम बल्कि दुनिया भर की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

फिंच ने वैसे तो अभी तक 324 टी20 मैचों की 319 पारियों में 8 शतकों व 64 अर्धशतकों के साथ ही 141.24 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। लेकिन, बता दें कि इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने सिर्फ 222 टी20 पारियों में ही अपने करियर के 7000 रन पूरे कर लिए थे।

3. विराट कोहली (212 पारियां)

Virat Kohli-Six

वर्तमान क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली की बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके कोहली ने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय T20 में बल्कि फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी सबसे शानदार प्रदर्शन किया है

अभी तक अपने करियर में 316 T20 मैचों की 301 पारियों में कोहली ने 10088 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के लिए विराट ने 133.73 के स्ट्राइक रेट और 41.51 की औसत से बल्लेबाजी की है। वैसे बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने 7000 रन बनाने के लिए 212 पारियां ली हैं। 

2. क्रिस गेल (192 पारियां)

Chris Gayle t20

T20 क्रिकेट में कुल 35 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके वेस्टइंडियन खिलाड़ी क्रिस गेल ने अभी तक कुल 448 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 440 पारियों में सबसे ज्यादा 22 शतकों और 87 अर्धशतकों के साथ उन्होंने विश्व टी20 में सबसे ज्यादा 14276 रन बनाए हैं। 

इन मैचों में गेल ने 145.71 के स्ट्राइक रेट के साथ और 36.79 की औसत के साथ रन बनाए हैं। बता दें कि इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 7 हजार रन बनाने के लिए 192 पारियां ली थीं। भले ही वो सबसे तेज रन बनाने के लिए विख्यात हों, लेकिन फिर भी इस मामले में वो दूसरे नंबर पर खिसकने के लिए मजबूर हो गए।

1. बाबर आजम (187 पारियां)

publive-image

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर लीग के मैच, पाकिस्तान टीम के कप्तान और प्रतिभाशाली क्रिकेटर बाबर आजम में बहुत ही कम समय में विश्वक्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। राष्ट्रीय टीम के लिए 61 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाबर आजम बहुत ही तेजी से कई पुराने क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं।

बता दें कि इस पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक कुल 25 विभिन्न टीमों के लिए 196 T20 मैच  खेले हैं, जिनकी 187 पारियों में ही बाबर ने 7055 रन बना दिए। इन रनों के  लिए उन्होंने 128.85 के स्ट्राइक रेट व 46.11 की औसत से बल्लेबाजी की है। अभी तक उनके बल्ले से 6 शतक और 59 अर्धशतक निकले हैं। वैसे अभी तो उनको खेलते हुए कुछ ही साल हुए हैं और अभी बहुत से रिकॉर्ड टूटने बचे हैं।

डेविड वार्नर विराट कोहली आरोन फिंच क्रिस गेल बाबर आजम टी20 क्रिकेट