नौसिखिया गेंदबाज के 1 ओवर में 5 चौके जड़ किंग बने बाबर आज़म, सोशल मीडिया पर छलका गेंदबाज का दर्द, कही ये बात 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
नौसिखिया गेंदबाज के 1 ओवर में 5 चौके जड़ किंग बने Babar Azam, सोशल मीडिया पर छलका गेंदबाज का दर्द, कही ये बात 

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में लगातार वनडे और टी20 विश्व कप में हार झेलनी पड़ी. वहीं हाल में शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ कर दिया.

जिसके बाद पाक टीम विरोधियों के निशाने पर आ गई. PCB ने किरकिरी होने के बाद पाकिस्तान में वनडे कप का आयोजन किया. जिसके जरिए नए टैलेंड को खोजा जा सके. इस बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम ने फॉर्म में आने के लिए 1 नौसिखिया गेंदबाज को अपना निशाना बनाया और 1 ओवर में 5 चौके जड़ दिए तो गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बंया किया.

 Babar Azam ने 1 ओवर में जड़े 5 चौके

  • पाकिस्तान में इन दिनो चैंपियंस वनडे कप (Champions One-Day Cup) खेला जा रहा हैं.
  • बीती रात 16 सितंबर को टूर्नामेंट का चौथा मैच मार्खोर्स (Markhors) और स्टालियन्स (Stallions) के बीच मुकाबला खेला गया.
  • इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. दरअसल,  बाबर आजम (Babar Azam) 11 रन खेल चुके थे.
  • उनके ऊपर तेजी से रन बनाने का प्रेशर बढ़ रहा था. उन्होंने पारी के 8वें ओवर में शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) को अपना शॉफ्ट टारगेंट बना लिया.
  • बाबार आजम ने दहानी के 1 ओवर में 5 चौके लगाए और 20 रन बटौर लिए.

शाहनावज दाहनी का छल्का दर्द

  •  चैंपियंस वनडे कप में शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) मार्खोर्स (Markhors) की ओर से खेल रहे हैं.
  • स्टालियन्स (Stallions) के खिलाफ खेले गए मैच में दहानी काफी महंगे साबित हुए. बापर ने उनके 1 ओवर में 20 रन बटोर लिए.
  • जिसके बाद कप्तान  मोहम्मद रिजवान ने उन्हें पूरे मैच में ओवर नहीं दिया. मैच में कुटाई होने बाद शाहनवाज दहानी सोशल मीडिया पर कहा,

''मैं यह नहीं देख पाऊंगा.आज की रात में सो नहीं पाऊंगा,  बाबर आजम इतनी आसानी से कैसे चौके मार रहे थे''

  • हालांकि शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) वीडियो शेयर कर खुद बुरी तरह से फंस गए. फैंस उन्हें जमकर ट्रोल किया. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया से पोस्ट डिलिट करना पड़ा.

यहां देखे वीडियो...

यह भी पढ़े: केएल राहुल की LSG से होगी छुट्टी या थामेंगे RCB का हाथ, खुद बयान देकर राज से उठाया पर्दा

babar azam Shahnawaz Dahani champions one day cup