बाबर आजम ने चैंपियंस कप में गेंदबाजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 121 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Babar Azam ने चैंपियंस कप में गेंदबाजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 121 रन

Babar Azam: अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर इस समय घरेलू मैदान पर चल रहे पाकिस्तान चैंपियंस कप में फॉर्म में लौटने की कोशिश में जुटे हैं। इस टूर्नामेंट में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस दौरान बाबर का बेहद शानदार खेल देखने को मिला है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन बनाए हैं। ऐसे में आइए आपको इस प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं

Babar Azam ने ठोके 121 रन

बता दें कि सोमवार को स्टैलियंस और मार्खोर्स टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी के एक ओवर में लगातार पांच चौके लगाए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर ने शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया। दहानी द्वारा फेंके गए आठवें ओवर में बाबर ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच चौके लगाए। बाबर ने इस मैच में 45 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों की मदद से 45 रन बनाए।

76 रनों की पारी खेली

इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) लायंस के खिलाफ मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उन्होंने इस मैच में 76 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 96 के स्ट्राइक रेट से कुल 9 चौके निकले थे। बाबर ने दोनों पारियों में कुल 121 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें फिर से आत्मविश्वास मिलेगा।

मालूम हो कि वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। कोई भी प्रारूप हो, वह हर प्रारूप में संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण बाबर ने कप्तानी गंवा दी

गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) ने पिछली 16 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने 16 पारियों में सर्वाधिक 41 रन बनाए हैं। वनडे में भी यही हाल है। उन्होंने वनडे में एक-दो पारियां जरूर खेली हैं। दो बार उनके बल्ले से अहम पारियां निकलीं।

लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से कुछ खास देखने को नहीं मिला। टी20 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में रन जरूर बनाए हैं। लेकिन इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा। इस खराब प्रदर्शन के कारण बाबर से पाकिस्तान की कप्तानी छीन ली गई है।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम की सरेआम की दिग्गज ने बेइज्जती

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बाबर आजम को पाकिस्तान जाने से लगा डर, इन खिलाड़ियों के साथ चोरी-छिपे बिता रहे हैं दिन

babar azam Mohammad Rizwan Shaheen Shah Afridi Pakistan Champions Cup 2024