बाबर के आगे विराट कोहली ने टेके घुटने, आंकड़े देख खुद 'किंग कोहली' के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
babar-azam-has-scored-more-international-centuries-than-virat-kohli-in-the-last-2-years

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होते हैं. वे तीनों ही प्रारूप में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हैं, जो उन्हें और बल्लेबाज़ों से खास बनाती हैं. विराट का इन दिनों बल्ला भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा हैं. हाल ही में उन्होंने विश्व कप 2023 को खास बनाया था. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म की तुलना हमेशा विराट से होती है, लेकिन क्या बाबर वाकई में विराट से आगे निकल चुके हैं? आईए जानते हैं इस लेख में..

Virat Kohli से कहीं आगे निकले बाबर आज़म

publive-image

अक्सर सोशल मीडिया पर आपने सुना होगा की फैंस विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना करते हैं. दोनों को खास बल्लेबाज़ बताते हैं, लेकिन पिछले 2 साल के आंकड़े देखें तो बाबर शतक लगाने के मामले में विराट से आगे निकल चुके हैं. अब बाबर आज़म के फैंस भी इस आकड़ों के काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. हालांकि हालिया प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ी लाजवाब खेल दिखा रहे हैं, लेकिन शतक के मामले में विराट, बाबर से पीछे हो गए हैं.

Babar Azam निकले आगे

publive-image

बीते 2 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ में बाबर पहले नंबर पर आते हैं. उन्होंने 11 शतक अपने नाम किया हैं, जबकि विराट कोहली उनसे एक स्थान पीछे हैं. उन्होंने बीते 2 साल में 10 शतक लगाया है, वहीं तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम आता हैं. उनके लिए भी साल 2022 और 23 यादगार रहा है और गिल ने 10 शतक जमाया है, जबकि चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल का नाम हैं, उन्होंने 9 शतक अपने नाम किया है.

विश्व कप में फ्लॉप रहे थे बाबर आज़म

publive-imageसाल 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म का बल्ला बेहद ही शांत रहा था. उन्होंने 9 मैच में 40 की औसत के साथ केवल 320 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli)प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने 11 मैच में 95.62 की औसत के साथ 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन

Virat Kohli team india babar azam Ind vs Eng