पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बेहद प्रतिभाशाली हैं और जिस रफ्तार से वो वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। उसे देखकर सभी उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से करते हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इससे सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि बाबर आजम के अंदर महान खिलाड़ी बनने की सभी काबिलियत हैं लेकिन उन्हें कोहली की तरह लगातार रन बनाने होंगे।
Babar Azam को बनाने होंगे 20-30 हजार रन
स्पोर्ट्सकीड़ा नमक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ खास इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, 'बाबर आजम (Babar Azam) ऐसे वक्त पर क्रिकेट खेल रहे हैं जब अच्छे तेज गेंदबाजों की बेहद कमी है। लेकिन, विराट कोहली से तुलना करना अभी बहुत जल्दबाजी है। पहले उन्हें 20 से 30 हजार रन बनाने दें जैसे विराट कोहली ने किया है तब उनकी तुलना करना ठीक रहेगा।'
इसके आगे और बात करते हुए उन्होंने कहा कि , "Babar Azam अभी सीख रहे हैं। उन्हें पहले वनडे टीम से बाहर रखा जाता था लेकिन उन्होंने मेहनत की और वो वनडे खिलाड़ी बन गए। कई लोग उन्हें टी20 खिलाड़ी नहीं समझते थे लेकिन अब वो टी20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एक दिन में सबकुछ नहीं बदलता। साल 2009-10 में विराट कोहली कुछ नहीं थे।"
बाबर ने सबसे तेज बनाए हैं 14 शतक
क्रिकेट की दुनिया में जितनी तेजी से रिकॉर्ड बनते हैं, उतनी ही तेजी से टूटते भी हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बाबर आजम हाल ही में सबसे तेजी से 14 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर आजम ने 14 वनडे शतक के लिए सिर्फ 81 पारियां खेली हैं वहीं विराट कोहली ने इतने शतकों के लिए 103 पारियां ली थीं।
बाबर आजम टेस्ट में 42.5 की औसत से रन बनाते हैं और वनडे में उनका औसत 56.9 का है साथ ही टी20 में भी वो प्रति पारी 46.8 रन बनाते हैं। वैसे मजेदार बात यह है कि विराट कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में पचास से ज्यादा का औसत है।