"क्या जरूरत थी विराट से हाथ मिलाने की", फिर सस्ते में निपटे बाबर आजम पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, कोहली को ठहराया कसूरवार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"क्या जरूरत थी विराट से हाथ मिलाने की", फिर सस्ते में निपटे बाबर आजम पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, कोहली को ठहराया कसूरवार

एशिया कप 2022 का आखिरी और फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 11 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में भी बाबर आजम (Babar Azam) बुरी तरह फ्लॉप हुए। वह पूरे एशिया कप टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज यह बल्लेबाज एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए तरस गया। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ बाबर का एक बार फिर खराब प्रदर्शन देख फैंस गुस्सा फूटा और उन्होंने कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Babar Azam फाइनल मुकाबले में भी हुए फ्लॉप

Babar Azam

टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 170 रनों की पारी खेली। जिसके बाद पाक टीम को 171 रनों का टारगेट मिला। टीम ने अपनी पारी की शुरुआत तो शानदार तरीके से की। टीम ने पहले ही ओवर में 12 रन बनाए। हालांकि टीम की ये फॉर्म ज्यादा देर तक नहीं चल पाई। श्रीलंका के गेंदबाज प्रमोद मदूषण ने टीम को पहली सफलता दिलवाते हुए बाबर आजम की विकेट हासिल की।

उन्होंने बाबर की पारी का अंत महज 6 रनों पर किया। उनको इतनी जल्दी आउट होते देख फैंस का गुस्सा फूटा और उन्होंने कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, बाबर पूरे टूर्नामेंट टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इस साल के टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन था। ऐसे में उनका इस तरह का प्रदर्शन देख फैंस बेहद खफा हुए।

Babar Azam अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से हुए बुरी तरह ट्रोल

https://twitter.com/Devastated_Soul/status/1569002701740208132

https://twitter.com/FatimaFarooqiFF/status/1569002654285676549

https://twitter.com/Manu_k333/status/1569002652318707713

https://twitter.com/iamabhishek_Ydv/status/1569002520672075776

https://twitter.com/maha_shamimm/status/1569002482289856515

https://twitter.com/Bornconfused129/status/1569002450056511492

Virat Kohli babar azam Asia Cup 2022 PAK vs SL PAK vs SL 2022