VIDEO: पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा ने दे डाली गाली, तो बाबर आजम का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: पत्रकार के सवाल पर Rohit Sharma ने दे डाली गाली, तो हंस-हंसकर बाबर आजम का हुआ बुरा हाल

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इससे पहले 4 अक्टूबर को टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ आईसीसी ने एक सेशन रखा था. इस सेशन को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री और इंग्लैंड को पिछला विश्व कप दिलाने वाले इयोन मार्गन मोडरेट कर रहे थे. सेशन के अंत में पत्रकारों से भी सवाल लिए गए. इस दौरान एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ऐसा सवाल पूछा कि उनके साथ-साथ सभी कप्तान खासकर बाबर आजम  (Babar Azam) हंसते हुए नजर आए.

रोहित कौन सा सवाल हुआ?

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक पत्रकार ने 2019 विश्व कप जिस तरह से इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया था उस तरीके पर सवाल पूछा. जवाब में रोहित ने अपने जाने माने अंदाज में कहा, 'इस पर सवाल पूछना या सवाल करना मेरा काम नहीं है. मैं घोषित करने वाला कोई नहीं हूं' इस दौरान रोहित हँसते हुए दिखे और उनके मुंह से कुछ अपशब्द भी निकली रोहित को ऐसा करते देख बाबर आजम भी काफी हंसते हुए नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/misfielderhere/status/1709506413096255780

जोस बटलर को समझाते दिखे बाबर

Babar Azam- Jos Buttler Babar Azam- Jos Buttler

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जो सवाल हुआ और उसका जो जवाब उन्होंने दिया वो बाबर आजम को समझ आया तभी वो हँस रहे थे लेकिन हिंदी में हुई ये बातचीत इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को समझ नहीं आई. उनके ठीक बगल में बैठे बाबर आजम उन्हें पूरी घटना को बताते हुए दिखे.

2019 विश्व कप फाइनल में क्या हुआ था?

New zealand cricket Team New zealand cricket Team

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जो सवाल हुआ था वो 2019 वनडे विश्व कप के फाइनल से जुड़ा हुआ था. फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड भी 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना सकी.

बजाए अगला सुपर ओवर कराने के ICC ने इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित कर दिया था. ICC का फैसला तब भी सवालों के घेरे में था और अब भी है. पत्रकार ने रोहित से इसी सवाल पर उनकी राय जानने की कोशिश की थी जिससे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ये भी पढे़ं- भारत को मिला एमएस धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, मारता है छक्के पर छक्के, हर हाल में जिताता है मैच

Rohit Sharma babar azam ODI World Cup 2023