"सरफराज ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई...", पत्रकार के इस सवाल पर तिलमिलाए बाबर आजम, बोले- मुझे ऐसा नहीं लगता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"सरफराज ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई...", पत्रकार के इस सवाल पर तिलमिलाए बाबर आजम, बोले- मुझे ऐसा नहीं लगता

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। क्योंकि टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में सरफराज अहमद ने यादगार वापसी की है। चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऐसे में बाबर पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे एक बार फिर सरफराज को लेकर सवाल किया गया तो वह पत्रकार पर भड़क उठे।

Babar Azam का पत्रकार के इस सवाल से चढ़ा पारा

Babar Azam

दरअसल, नजम सेठी के बोर्ड अध्यक्ष और शाहिद अफरीदी के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद सरफराज अहमद की चार साल बाद पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी हुई। उन्होंने चयनकर्ता अफरीदी के दिए गए इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और न्यूज़ीलैंड सीरीज के जरिए यादगार कमबैक किया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कप्तान बाबर पर कई सारे सवाल खड़े किए गए।

वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनसे सरफराज को लेकर सवाल किया। उनसे (Babar Azam) एक पत्रकार ने पूछा कि "सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई। आप नहीं समझते हैं कि उनको इंग्लैंड सीरीज में भी चांस मिलना चाहिए था। आपको पछतावा है कि वो चार साल के लिए टीम में नहीं थे ?" ऐसे में बाबर ने भड़कते हुए कहा कि "नहीं मुझे कोई पछतावा नहीं।"  ये जवाब देने के बाद कप्तान इधर-उधर देखने लगे।

ऐसा रहा Sarfaraz Ahmed का प्रदर्शन

sarfaraz ahmed test career

गौरतलब यह है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो मैचों में सरफराज ने 83.75 की औसत से 335 रन बनाए। इसी के साथ वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। वहीं, दूसरे मैच में शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ड्रॉ रही। वहीं, इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था।

babar azam Pakistan Cricket Team बाबर आजम सरफराज अहमद PAK vs NZ