“बच्चा नहीं हूं मैं...” खुद पर साजिश रचाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियो पर गरजे बाबर आज़म, मीटिंग में लगा दी सरेआम क्लास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Babar Azam got angry at Pakistani players In t20 world Cup 2024

Babar Azam: विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेलने वाली टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले खत्म होगा ये शायद किसी पाकिस्तानी फैन ने नहीं सोचा होगा. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर दुनिया में उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान टीम में फूट होने की बात को दुनिया के सामने कहा था. बाद में कुछ पाकिस्तानी यू ट्यूबर्स ने बाबर आज़म (Babar Azam) पर फिक्सिंग करने का आरोप भी लगाया था. अब बाबर ने खुद पर हुई साजिश को लेकर अपनी बात रखी है.

Babar Azam ने निकाली अपनी भड़ास

  • टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान को पहले यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़े, बाद मे पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.
  • पाकिस्तान टीम आयरलैंड और यूएसए के मैच पर निर्भर थी. लेकिन बारिश के कारण ये मुकाबला धुल गया और पाक विश्व कप से बाहर हो गई थी.
  • पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के मुताबिक इस मैच के बाद मीटिंग हुई थी, जिसमें गैरी कर्स्टन के आलावा चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज़ भी शामिल हुए थे.
  • इस मीटिंग में बाबर ने अपने खिलाड़ियों पर भड़ास निकालते हुए कहा था कि "बच्चा नहीं हूं मैं, मुझे सब पता है कि मेरे पीछे लोग क्या बातें कर रहे हैं."

Babar Azam पर लगे फिक्सिंग के आरोप

  • टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को दुनिया में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान के कई खेल पत्रकार भी टीम पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.
  • पाकिस्तानी यूट्यूबर मुबाशिर लुकमान ने बाबर की फिक्सिंग को लेकर आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि बाबर ने दुबई में फ्लैट और अमेरिका में प्लॉट लिया है, जिसे फिक्सिंग के पैसे से खरीदा गया है.
  • हालांकि पाकिस्तानी खेल पत्रकारों ने इन आरोपों को बकवास बताया और साथ ही पीसीबी से कारवाई की मांग की.

शाहीन और बाबर में अनबन

  • टी-20 विश्व कप 2024 में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी को लेकर भी बड़ी बात कही गई थी. कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने माना कि बाबर औजर शाहीन दोनों एक दूसरे से केवल मैच में ही बात करते हैं.
  • ऑफ द फील्ड उनकी बात नहीं होती है. हालांकि कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी बात-चीत में साफ कर दिया था कि टीम में एकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग – भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले घायल हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर

babar azam IND vs PAK T20 World Cup 2024 USA vs PAK