'पाकिस्तान ही इसका हकदार...', एशिया कप 2023 में भारत से भिड़ने से पहले बाबर आजम ने उगला जहर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
एशिया कप 2023 में भारत से भिड़ने से पहले बाबर आजम ने उगला जहर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया ऐसा बयान

Babar Azam: एशिया कप 2023 का आगाज हो चूका है। अबतक टूर्नामेंट में दो मुकबले खेले जा चुके है। बहरहाल, जिस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। वह मैच 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमें करीब 9 महीने बाद एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही है। इसके चलते इस मैच को लेकर दो देशों के फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप 2023 को लेकर बयान दिया है।

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर Babar Azam का बयान

publive-image Babar Azam

मालूम हो इस साल एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को मिले थे। लेकिन बीबीसीआई के अध्यक्ष जय शाह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए। टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से माना कर दिया था। इसके बाद काफी विचार विमर्श के बाद आईसीसी ने एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने की मंजूरी दी। हाइब्रिड मॉडल के तहत अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है। इसमें 4 पाकिस्तान में जबकि शेष मैच श्रीलंका में होंगे। अब इस मामले पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बयान सुर्खियों में आ गया है, जो उन्होंने मुल्तान में हुए नेपाल के खिलाफ मैच से पहले दिया था।

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा

Babar Azam Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप के 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर कोई मुद्दा नहीं उठाना चाहते, लेकिन उनका मानना ​​है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मैच उनके देश में होते तो बेहतर होता। नेपाल के खिलाफ उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए बाबर ने एक बयान दिया।
उन्होंने कहा, ''अगर आप मुझसे एशिया कप की मेजबानी के बारे में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि अगर पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी जाती तो बेहतर होता. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और अब इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, ''एक क्रिकेटर के तौर पर हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। सिर्फ एक मैच के बाद इतनी यात्रा करना और लगातार मैच खेलना थोड़ा थका देने वाला है, लेकिन हम इसके लिए भी तैयार हैं।

Babar Azam ने 150 रन की पारी खेली

गौरतलब हो बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना पहला मुकाबल जीत चुकी है। इस मैच में बाबर ने 150 रन की कप्तानी पारी खेली। उनकी बदौलत पाकिस्तान ये मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। अब पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ कल यानी 2 सितंबर को होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक कप्तान, अश्विन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, धवन-ईशांत-रहाणे की वापसी

babar azam india vs pakistan asia cup 2023 IND vs PAK