सूर्यकुमार यादव का ताज छीनने के करीब पहुंचे बाबर, शतक के बाद लगाई लंबी छलांग, ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव का ताज छीनने के करीब पहुंचे बाबर, शतक के बाद लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आजकल उनकी क्षमता के अनुरुप नहीं चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपने डेब्यू टेस्ट में फ्लॉप रहे सूर्या वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किए गए थे लेकिन वनडे सीरीज ऐसी बीती कि सूर्या उसे जिंदगी भर याद नहीं करना चाहेंगे.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव तीनों पारियों में पहली ही गेंद पर चलते बने. यानि तीन मैच तीन शून्य. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के फ्लॉप फॉर्म का सिलसिला IPL में भी जारी है लेकिन इसी बीच ICC की तरफ से सूर्या के लिए बड़ी खबर आई है.

टी 20 में सूर्या की बादशाहत कायम

publive-image

खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बादशाहत टी 20 फॉर्मेट में बरकरार है. हाल में ICC द्वारा जारी टी 20 फॉर्मेट की बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्या अपनी टॉप रैंक बरकरार रखे हुए हैं. सूर्या 906 अंको के साथ नंबर वन हैं. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं जिनके 798 अंक हैं. 769 अंको के साथ बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाने के बावजूद बाबर आजम के लिए सूर्या को छू पाना मुश्किल है.

publive-image ICC T20 batter rainking (Source-ICC)

गेंदबाजों में राशिद टॉप पर

publive-image

ICC द्वारा जारी टी 20 गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) नंबर वन हैं. राशिद के 710 अंक हैं. दूसरे स्थान पर  अफगानिस्तान के फजल फारुखी हैं जिनके 692 अंक हैं तिसरे स्थान पर इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से बाहर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड हैं. हैजलवुड के 690 अंक हैं.

publive-image ICC T20 bowler Ranking (Source-ICC)

ICC T20 Ranking: शाकिब अल हसन नंबर वन ऑल राउंडर

publive-image

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं उनके 269 अंक हैं. दूसरे स्थान पर भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या हैं जिनके 250 अंक हैं. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी हैं उनके 230 अंक हैं.

publive-image ICC T20 all-rounder Ranking (Source- ICC)

ये भी पढ़ें- “IPL को बैन ही कर दो”, राजस्थान रॉयल्स को जीता हुआ मैच हारता देख फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

SHAKIB AL HASAN rashid khan Suryakumar Yadav ICC T20 Ranking