Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना आखिरी मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेलेगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी खास है. इग्लैंड इस मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (2023 World Cup 2023) के टॉप-4 में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना जरूरी है जो कि नामुमकिन सा है. लेकिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस चैलेंज को स्वीकर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने इस मैच से पहले बिना सर पैर वाला बयान देकर अपना मजाक खुद ही मजाक बनवा लिया है.
Babar Azam ने खुद बनवाया अपना मजाक
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (2023 World Cup 2023) का सेमीफाइनल खेलना है तो चमत्कार ही करना होगा. क्योंकि बिना करिश्मा किए पाकिस्तान टॉप-4 में एंट्री नहीं मिल सकती है. सेमीफाइनल में पहुचने के लिए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पास के केवल 2 ही रास्ते हैं. पहला इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना होगा. दूसरा रास्ता यह कि इंग्लैंड अगर जो भी लक्ष्य पाकिस्तान को देती है. तो बार सेना को 2.5 ओवर में ही हासिल करना होगा. जिसका हो पाना असंभव है.
मगर इस मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें पत्रकारों के जवाब देते हुए बड़े गर्व के साथ कहा कि ''अगर फखर जमान 20 से 30 ओवर तक ठीक जाते हैं तो हम इस बड़े टोटल को हासिल कर सकते हैं.'' उनके इस बयान के बाद क्रिकेट प्रेमी बाबर का मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि यह क्रिकेट और क्रिकेट अनिश्चितताओं खेल हैं. इसमें कुछ भी हो सकता है.
Babar Azam said, "if Fakhar Zaman stays till 20-30 overs, we can achieve big scores tomorrow". pic.twitter.com/ZFmJrRIiTx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2023
अंक तालिका में पाकिस्तान की मौजूदा सूरते हाल
अंक तालिका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5वें स्थान पर है. इस टीम ने अभी कुछ 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान का आखिरी मैच बाकी है. जो कि इंग्लैंड के साथ खेलना है.
इस मैच को पाकिस्तान ऊपर बताई कई कंडीशन के हिसाब से जीतने में सफल होती है तो ही उसे न्यूजीलैंड को पछाड़कर सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है नहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाना तय है.
यह भी पढ़े: “मेरा पैर चोटिल है वर्ना…”, अफगानिस्तान को रौंदकर टेंबा बवूमा के सिर चढ़ा घमंड, सेमीफाइनल से पहले भरी हुंकार