भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम अचानक छोड़ेंगे कप्तानी! मैच से पहले ही कर चुके थे साफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद Babar Azam ने छोड़ी कप्तानी! मैच से पहले ही कर चुके थे साफ

Babar Azam: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जोरदार झटाका दिया. पाकिस्तान की टीम को इस मैच में कुछ समझ नहीं आया कि आखिरकार उनके साथ क्या हुआ है?

जब तक बाबर सेना कुछ समझ पाती तब तक रोहित शर्मा एक कंपनी ने मैच जीतकर किला फतह कर लिया था. इस मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेस की थी. जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप यह मैच हारने के बाद कप्तान छोड़े देंगे. जिस पर उन्होंने चौका देने वाला बयान दिया था.

हार के बाद Babar Azam छोड़ देंगे कप्तानी?

publive-image Babar Azam

पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में भारत के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक और शोएब अख्तर ने भी बाबर की कप्तानी पर निशाना साधा है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  से पहले पाकिस्तान के कप्तान प्रेसवार्ता की.

जिसमें एक पत्रकार ने पूछा था कि  भारत-पाक मैच काफी प्रेशर वाला होता है. जिसे हारने के बाद तुम्हारी कप्तानी भी जा सकती है. ऐसा हमने पहले कई मैचों में भी देखा है...बाबर मुस्कुराते हुए जवाब  देते हुए कहा था कि

''ऐसी कोई बात नहीं है. मैं यहां तक अपनी मेहनत के दम पर पंहुचा हूं, अल्लाह ने मेरे नसीब में जो लिखा होगा मुझे उतना ही मिलेगा. मैं जिसका हकदार हूं वह मुझे मिलेगा. मुझे एक मैच के कारण कप्तानी नहीं मिली और मैं एक मैच के कारण मेरी कप्तानी भी नहीं जाने वाली हैं आप बेफिक्र रहे.''

बाबर की कप्तानी पर उठते रहे हैं सवाल!

Babar Azam (1)

पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में विश्व कप में भारत के सामने 8वीं बार हार का सामना करना पड़ा. 1992 से विश्व कप में भारत की टीम पाकिस्तान से नहीं आ रही है. पाकिस्तान की हार का सिलसिला ज्यों का त्यों चला आ रहा है.

माना जा रहा था कि बाबर इस मिथक को तोड़ देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को भारत के हाथों सबसे बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बाबर की कप्तानी पर समय-समय सवाल उठते रहे हैं कि वह कि बड़े मैचों में ब्लैंडर कर जाते हैं. भारत से मिली इस हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़े‘वो हमारे सामने कुछ नहीं…’, लाइव कमेंट्री में शाहीन अफरीदी की कुटाई पर रवि शास्त्री ने लिए मजे, कह दी पाकिस्तान को मिर्ची लगने वाली बात

babar azam World Cup 2023 IND vs PAK 2023