कंगारूओं पर काल बनकर टूटे बाबर आजम, ICC टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ-रूट का किया बुरा हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam gave a big blow to Steve Smith and Joe Root in icc test rankings

ICC Test Rankings: भारत और वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरु हो रहे 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी ने पुरुषों टेस्ट रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग जहां बल्लेबाजो की श्रेणी में भारतीय टीम के लिए हैरानी और निराशा दोनो है वहीं गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है. आईए ICC द्वारा टेस्ट फॉर्मेट की बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग (ICC Test Rankings) पर एक नजर डालते हैं...

बल्लेबाजों की श्रेणी में टॉप पर केन विलियमसन

ICC test player rankings- kane williamson number one test batsman

ICC द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Test Rankings) में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) 883 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं. विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल मार्च में खेला था. IPL  2023 के पहले ही मैच में चोटिल होकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे केन विलियमसन का नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज होना हैरानी भरा है. हालांकि श्रीलंका सीरीज में केन विलियमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे जबकि बाबर आजम 3 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

स्टीव स्मिथ को 2 स्थान का घाटा हुआ है. इंग्लैंड के साथ जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अगर वो शतक लगा देते तो वे नंबर वन बल्लेबाज बन सकते थे लेकिन वे दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं एशेज में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन 2 स्थान और खिसक गए हैं और पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 10 में भारत के सिर्फ ऋषभ पंत हैं और वे 10 वें नंबर पर हैं.

ICC Test Rankings में अश्विन ने मारी लंबी छलांग

ICC test player rankings- Ravichandran Ashwin number one test bowler

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया प्लेइंग XI से बेशक आर अश्विन को ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन इस गेंदबाजी की क्वालिटी ICC ने बता दी है. जी हां...ताजा रैंकिंग में 860 अंक के साथ अश्विन (Ravichandran Ashwin) नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं जिनके 828 अंक हैं.

वहीं 825 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के कगीसो रबादा तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर 805 अंक के साथ जेम्स एंडरसन हैं. पांचवें और छठे स्थान में बड़ा परिवर्तन हुआ है. शाहीन अफरीदी 1 पायादान उपर चढ़ते हुए 5 वें जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 4 पायदान उपर चढ़ते हुए छठे पायदान पर आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह नौंवे जबकि रवींद्र जडेजा 10 वें स्थान पर हैं.

ICC Test Rankings: ऑलराउंडर की रैकिंग में शीर्ष पर जडेजा

ICC test player rankings- Ravindra Jadeja number one test all rounder

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर की कुर्सी पर काबिज हैं. उनके 434 अंक हैं. वहीं दूसरे स्थान पर  352 अंक के साथ आर अश्विन हैं. 332 अंक के साथ शाकिब-अल-हसन तीसरे और 331 अंक के साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चौथे नंबर हैं. पांचवें नंबर पर भारत के अक्षर पटेल हैं जिनके 310 अंक हैं. जो रुट 7 वें जबकि मिचेल स्टार्क का 9 वें नंबर पर होना थोड़ा हैरानी भरा है. क्योंकि ये दोनों ऑलराउंडर की श्रेणी में नहीं आते.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप 2023 में की थी फिक्सिंग, जानबूझकर जडेजा-पांड्या के बाद हो गए थे रनआउट…

icc ravindra jadeja babar azam Ravichandran Ashwin steve smith kane williamson