महान बल्लेबाज बाबर आजम ने 21 महीनों से नहीं बनाई कोई सेंचुरी, विराट और पुजारा की लिस्ट में हुए शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
babar virat

BAN VS PAK: पाकिस्तान और बांग्लादेश के दूसरा टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (BABAR AZAM) एक बार फिर शतक बनाने से चूक गये है. खालिद अहमद ने बाबर आजम को 76 रन  पर चलता किया. पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बाबर आजम का ये हाल की पिछले 21 महीनों में कोई शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने अबतक 18 पारिया खेली जिसमें वो शतक मारने में नाकामयाब साबित हुए.

बाबर आजम ने 2 साल से नहीं लगाया कोई शतक

पिछले दो साल से बाबर आजम की हालात टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब है. जो टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने के लिए बड़ी ही जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं. ऐसा लगता है ये खिलाड़ी 100 की गिनती भूल गये हैं.

Babar Azam

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर फिर शतक बनाने नाकामयाब साबित हुए. खालिद अहमद ने 76 रन पर बाबर आजम को अपना शिकार बना लिया. विराट कोहली से अपनी तुलना करने वाले खिलाड़ी बाबर आजम का काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला शांत हैं. टैस्ट में बाबर अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. अगर उनकी  पिछली 18 टेस्ट पारियों की बात की जाए तो उसमें उन्होंने कोई शतक नहीं जड़ा. साल 2020 फरवरी में ही  बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखरी शतक बनाया था.

विराट कोहली का बल्ला भी है शांत

Virat Kohli

दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी काफी लंबे समय से शांत है. विराट कोहली लंबी पारियों के लिए जाने जाते है पर पिछले कुछ सालों में ऐसा कारमाना कर नहीं पाए है. वही अगर विराट के लास्ट शतक की बात करें तो  विराट कोहली ने आखिरी बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक लगाया था. यह उनके करियर 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक था. विराट ने 58 पारियों में शतक नहीं लगा सके हैं.विराट टेस्ट में शतक लगाने के संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

पुजारा ने भी 2019 से नहीं लगाया कोई शतक

cheteshwar pujara

भारतीय क्रिकेट टीम की 'दीवार' चेतेश्वर पुजारा का और बुरा हाल है. पुजारा ने अपना आखिरी शतक जनवरी 2019 में लगाया था. चेतेश्वर पुजारा अपनी फार्म को लेकर लोगों के निशाने पर बने हुए है. भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर समय बिताने में माहिर है पर वो ऐसा कमाल दिखा नहीं पा रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा लगातार आउट आफ फार्म चल रहे हैं.

क्या कहते हैं विराट और बाबर के आंकड़े

दोनों ही बल्लेबाज खेल में अपनीअपनी क्लास दिखाने में माहिर है. बाबर टेस्ट मैच को छोड़कर टी-20 में धमाल मचा रहे है. इस बल्लेबाज ने साल 2021 में वनडे में दो जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ा है. वही टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 83 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. उनके नाम 20 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज है.

babar virat

विराट कोहली ने 350 टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक का विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. उनकी शानदार बल्लेबाजी पर किसी को कोई शक नहीं है. जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्म में औसत 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत 51.9, वनडे में 59.07 और टी20 में 52.65 है.  करियर के अंतिम दौर में उनकी रन बनाने की भूख बढ़ती ही जा रही है. लेकिन पिछले कुछ समय से कोहली का बल्ला शांत है. टेस्ट की 52 पारियों में कोई शतक नहीं बना पाए है. जल्द ही विराट शतक का सूखा खत्म करेंगे.

babar azam ban vs pak