6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) इस समय अपनी फॉर्म में नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 मैचों में 87 रन बनाए। उन्होंने यह पारी भी बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से खेली। बेशक, उनकी फॉर्म इस समय उनसे नाराज है लेकिन वो....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 babar azam, Pakistan cricket team

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम इस समय अपनी फॉर्म में नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 मैचों में 87 रन बनाए। उन्होंने यह पारी भी बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से खेली। बेशक, उनकी फॉर्म इस समय उनसे नाराज है। लेकिन वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। तकनीकी रूप से वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा उनकी कई पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर 266 रनों की पारी जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इस पारी से पता चलता है कि वह कितने प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आइए आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं।

 Babar Azam ने शानदार बालेबाजी का दिखाया नमूना 

 Babar Azam, Quaid-e-Azam Trophy Silver, Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान के मशहूर घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग 2014 में 03 दिसंबर को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) स्टेट बैंक ऑफ फिलिस्तीन की ओर से खेले। पहली पारी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में ऐसा तूफान आया, जो भविष्य में दुनिया को एक बेहतरीन खिलाड़ी देने वाला था।

ओपनिंग करते हुए बनाए 266 रन

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना बैटिंग ऑर्डर बदला और दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे, धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 435 गेंदों का सामना करते हुए 266 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 9 5 निकले।

उन्होंने 61.14 की औसत से 266 रनों की इस पारी की पटकथा लिखी। आंकड़े बताते हैं कि बाबर की पारी कितनी लंबी थी। बाबर के प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने 527 रन बनाए। यहां उनकी टीम मैच हार गई। लेकिन बाबर के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा बाबर का सफर

बाबर आजम (Babar Azam) के घरेलू प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155 पारियों में 42 की औसत से कुल 6049 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक निकले हैं। साथ ही 38 अर्धशतक भी आए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 266 रन रहा है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4...., टेस्ट क्रिकेट में खौफनाक बैटिंग, श्रीलंका के इन 2 बल्लेबाजों ने कर डाली 624 रन ऐतिहासिक साझेदारी

babar azam Pakistan Cricket Team