पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारी देखने को मिल रही है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में 91 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम 206 रन बनाने में सफल रही.
हालांकि इतना कम स्कोर होने के बावजूद भी पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 9 रनों से अपने नाम कर लिया और 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं बाबर का इस सीरीज से जुड़ा दूसरे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बाबर की टूटी-फूटी इंग्लिश बोलके हुए नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Babar Azam की इंग्लिश सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
खेल जगत हो या फिल्मी दुनिया बड़े सितारों के फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए देखा जाता है. जिसकी वजह के कई बार जिन खिलाड़ियों की इंग्लिश अच्छी नहीं होती है. उन्हें फैंस के सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. हालांकि क्रिकेट और अंग्रेजी भाषा का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. मलतब अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है. लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि खिलाड़ियों को अंग्रेजी में ही जवाब देना होता है. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी कमजोर इंग्लिश के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
Even Sarfaraz used to speak better english than Babar Azam😂 https://t.co/mvK4S701J3
— Vaibhav Ingale (@vaibhav_tweetsz) August 18, 2022
पाकिस्तान की टीम इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर है. जहां दूसरा मैच जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम को इंटरव्यू के लिए आना पड़ा. इस दौरान आजम इंग्लिश में सवालों का जवाब दे रहे होते हैं. इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम को अंग्रेजी भाषा बोलते हुए अटकते और इंग्लिश में गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जाता है. इस वीडियो को देखते ही फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर शुरू कर दिया हैं. वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे'. इस खबर में साझा किए गए ट्वीट्स से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.
फैंस ने बाबर की इंग्लिश पर लिए मजे
Even Sarfaraz used to speak better english than Babar Azam😂 https://t.co/mvK4S701J3
— Vaibhav Ingale (@vaibhav_tweetsz) August 18, 2022
classy english made by our captain babar azam😂 https://t.co/Mv23Mu42iC
— Hamza Khan Tanoli (@Tanolibahi786) August 19, 2022
Game by game, @babarazam258's English is improving too. Great signs 😊😀💪❤️
— Mir Aabid ( میرعابد) (@Listenaabid) August 18, 2022
Babar Azam’s cricket skills = 👌🏽
— 🇳🇵 (@ya5hpal) August 19, 2022
Babar Azam’s English = 👎🏽
https://twitter.com/Muja_kyu_Nikala/status/1560618143445159945
@syedaliimran ali bhai ye kya hai ab player humble background se aat hai but iss zamane me to player itna malum hona chahiye ke use dhang ki English aaye ab Virat 12th hi pass hai sachin only 10 class pass but unhone sikha na cricket me saari English speaking countries hai https://t.co/8ghDmKwVM0
— Jayesh Unde (@JayeshUnde6) August 20, 2022