ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग करते हुए बुरी तरह बौखलाए बाबर आजम, लाइव मैच के दौरान करने लगे अजीब हरकत, वायरल हुआ VIDEO
Published - 06 Dec 2023, 09:30 AM
Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम पहली बार क्रिकेट के मैदान पर हैं. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया में है. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाना है. इसके पहले पाकिस्तान टीम और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मीनिस्टर XI के बीच 4 दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें बाबर आजम (Babar Azam) ने एक ऐसी हरकत की है जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
बैटिंग के दौरान फिल्डिंग करने लगे Babar Azam
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Babar-Azam-.jpg)
अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम ने 76 के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए थे. इसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) और कप्तान शान मसूद ने टीम को संभाला. ये दोनों बल्लेबाज जब खेल रहे थे तो पारी के दौरान एक समय शान मसूद ने गेंद को स्टेट ड्रॉइव किया. नॉन स्ट्राइक पर खड़े बाबर रन दौड़ने के बजाय उस गेंद को पकड़ने लगे. बाबर ने ऐसा क्यों किया ये समझ से परे है लेकिन उनकी इस हरकत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Babar Azam keeping himself in the game at the non-striker's end.... #PMXIvPAK pic.twitter.com/bMZk2Nk7pi
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2023
डबल माइंड हो जाते हैं खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Babar-Azam-2.png)
दरअसल, क्रिकेटर्स का गेंद और बल्ले से खास रिश्ता होता है. कभी ऐसा होता है जब बल्लेबाजी कर रहा कोई खिलाड़ी अपने पास आती गेंद को खुद को फिल्डर समझते हुआ पकड़ लेता है. ऐसा वो डबल माइंड हो जाने की वजह से करता है. ऐसी घटनाएं फिल्ड पर बेहद कम देखने को मिलती हैं जो बाबर आजम (Babar Azam) ने की है.
बड़ी पारी से चूके बाबर आजम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/62309f21a7d6e.jpg)
अभ्यास टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम (Babar Azam) के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था. उन्हें शुरुआत भी अच्छी मिल गई थी लेकिन वे 88 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए. शान मसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 92 रन की साझेदारी की. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर मसूद 156 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ फहीम अशरफ 17 पर नाबाद रहे. पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन था.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट
ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।