बाबर आजम पर भी चढ़ा भोजपुरी सॉन्ग का बुखार, LIVE मैच में मटकाई जमकर कमर, डांस करते हुए वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
बाबर आजम पर भी चढ़ा भोजपुरी सॉन्ग का बुखार, LIVE मैच में मटकाई जमकर कमर, डांस करते हुए वायरल हुआ VIDEO

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड़ के बीच 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। पहले मुकाबले में रिसल्ट नहीं निकलने के बाद, सीरीज जीतने के लिए दूसरा मुकाबला दोनो टीम के लिए बेहद जरूरी होने वाला है। इस मुकाबले के पहले दिन केन विलियमसन की सेना बाबर एंड कम्पनी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं बाबर आजम (Babar Azam) का लाईव मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो ट्रेडिंग भोजपुरी सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा आप उनके डांस से लगा सकते हैं।

Babar Azam का भोजपुरी सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो वायरल

Babar Azam became first Pakistan captain who won his first starting four test matches after winning second test against Zimbabwe - बाबर आजम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले

मुकाबले के पहले दिन केन विलियमसम की सेना बाबर एंड कम्पनी के गेंदबाजों पर भारी पड़ती हुई नजर आई। गेंदबाज पहले और दूसरे सेशन में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इसे लेकर बाबर आजम (Babar Azam) के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। इस दौरान कॉनवे और लेथम लगातार पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। लेकिन, तीसरे सेशन में लगातार विकेट मिलने के बाद बाबर के चेहरे पर साफ खुशी देखने को मिली।

इसका अंदाजा आप वायरल हो रही उनकी डांस वीडियो से लगा सकते हैं। फर्स्ट स्लिप पर खड़े बाबर अचानक से ही ट्रेंडिंग में चल रहे भोजपुरी सॉन्ग "पतली कमरिया मोरी हाय-हाय" पर अपनी कमर मटकाते हुए नजर आए। उनके डांस स्टेप्स से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं।

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1609902892991016962?s=20

ऐसा रहा मैच का हाल

PAK vs NZ 1st Test Day 2: पाकिस्तान की पहली पारी 438 पर सिमटी, न्यूजीलैंड का स्कोर-165/0 | CricketCountry.com हिन्दी

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी ज्यादा असरदार सबित हुआ। सलामी बल्लेबाज डिवोन कॉनवे और टॉम लेथम के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई। टॉम लेथमे ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं कॉनवे ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा केन विलियमसन आज के मुकाबले में पहला जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 36 रन बनाकर नसीम शाह का  विकेट के पीछे शिकार बने।

केन के आउट होने के बाद कीवी टीम के 5 बल्लेबाज महज 45 रनों पर आउट हो गए। इसी के साथ ही पाक टीम ने दिन के आखिरी सेशन में बाजी मारी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आगा सलमान ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट नसीम शाह और 1 विकेट अबरार अहमद को मिला।

babar azam Pakistan Cricket Team बाबर आजम PAK vs NZ Kane Willamson