6,6,6,6,4,4..., बाबर आजम ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों के हौसले किए पस्त, फिर ठोका 158 रन का तूफानी शतक

Published - 24 Feb 2025, 10:23 AM

Babar Azam Century

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत की दरकार थी, तो वहीं, पाकिस्तानी फैंस उम्मीद कर रहे थे इस मैच में बाबर का बल्ला जमकर बरसेगा, लेकिन वह इस बार भी कोई बड़ा कारनामा किए बिना पवेलियन लौट गए।

बाबर ने टीम इंडिया के खिलाफ 26 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए थे। लेकिन इसी बीच बाबर (Babar Azam) की एक पारी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 158 रन ठोक दिए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ मचाया कोहराम

बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ यह शतक 13 जुलाई 2021 को बर्मिंघम स्टेडियम में ठोका था। वह इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने पहली गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने इस मैच में पहले 72 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था, इसके बाद देखते ही देखते 104 गेंदों पर उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा कर लिया। उन्होंने अगले पचास रन पूरे करने के लिए मात्र 32 गेंदों का सामना किया था।

शतक पूरा करने के बाद बाबर का बल्ला और तेजी से रन बनाने लगा और उन्होंने 150 का स्कोर सिर्फ 134 गेंदों पर छू लिया यानी उन्हें अगले पचास रन पूरे करने के लिए सिर्फ 30 गेंदें लगी थी। इस मैच में बाबर ने कुल 139 गेंदों पर 158 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के मारे थे।

पाकिस्तान को फिर मिली हार

बाबर आजम (Babar Azam) के शतक की मदद से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 331 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। यहां से लग रहा था कि ग्रीन आर्मी इस मैच को आसानी से जीत लेगी, मगर इंग्लैंड ने जेम्स विंस के धमाकेदार 95 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी की बदौलत इस मैच को 12 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया।

इसके साथ ही तीन मैच की वनडे सीरीज को भी पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में 0-3 से गंवा दिया था। मगर इस तीन मैच की वनडे सीरीज में बाबर (Babar Azam) ने 59 की शानदार औसत से 177 रन बनाए थे, लेकिन उनके अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा था।

ये भी पढे़ं- धोनी के होते हुए IPL 2025 से पहले CSK में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, माही पर अब नहीं रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6... दिनेश चांदीमल का बल्ले से धमाका, खेली 354 रनों की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam Babar Azam latest