Babar Azam के भाई ने ही पाकिस्तान टीम के खिलाफ उगला जहर, बोले - "वर्ल्ड कप में सारे मैच हार जाए"
Babar Azam के भाई ने ही पाकिस्तान टीम के खिलाफ उगला जहर, बोले - "वर्ल्ड कप में सारे मैच हार जाए"

Babar Azam: कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम बड़ी उम्मीदों के साथ विश्व कप में उतरी थी. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की. इसके बाद से पाकिस्तान को तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट जीतने के लिए मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस बाबर आजम की जमकर आलोचना कर रहे है. इस बीच अब बाबर के भाई ने उनके भाई ने जो बयान दिया है, वो चर्चा में आ गया है.

Babar Azam के चचरे भाई दिया बयान

Babar Azam
Babar Azam

आईसीसी विश्व कप में पहले पाकिस्तान और फिर अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं. इस हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam)की कप्तानी वाली टीम की लगातार आलोचना हो रही है. इसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और बाबर के चचरे भाई कामरान अकमल को भी शामिल किया जा सकता है. कामरान अकमल ने एक लाइव शो में पाकिस्तान टीम को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.

कामरान अकमल का कहना टीम को सरे मैच हारने चाहिए

Kamran Akmal

कामरान अकमल ने यह बयान ARY न्यूज पर एक लाइव शो में दिया है. उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान की क्रिकेट में सुधार करना है तो टीम को और मैच नहीं जीतना चाहिए और टॉप 4 में भी नहीं पहुंचना चाहिए.”

इस पर एंकर बोले, क्या आप पाकिस्तान को जीतते हुए नहीं देखना चाहते? वो पूछा. इसका जवाब देते हुए कामरान ने कहा,

मैं उन्हें जीतते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई के लिए यह बेहतर होगा कि टीम हार जाए और अधिक बदलाव करे. क्योंकि अगर वे जीतते हैं, तो टीम को फिर से उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा”

अकमल के मुताबिक टीम में सुधार हो सकता

इसके बाद एंकर ने कामरान अकमल को रोका और कहा कि वह बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट हारते हुए नहीं देख सकते . इस पर अकमल ने जवाब दिया कि मैंने ये बात मैच हारने के लिए नहीं बल्कि अहंकार कम करने के लिए कही थी. पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेलने वाले कामरान अकमल के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार हो सकता है.

बाबर आजम को लगातार तीन मैच में हार झेलनी पड़ी

इस बीच, बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान टीम ने विश्व कप में अच्छी शुरुआत की. टीम ने पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की और दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया. हालांकि, अगले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद ही शर्मनाक हार झेलनी पढ़ी.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच हांग-कांग से खेलने पहुंचे बाबर, 300 के स्ट्राइकरेट से कूटे 60 रन, बन गए मैन ऑफ द मैच