नींद में फील्डिंग कर रहे थे बाबर आजम, 2 गज की दूरी से भी वॉर्नर को नहीं कर पाए RUN-OUT, वायरल हुआ VIDEO

Published - 14 Dec 2023, 12:26 PM

नींद में फील्डिंग कर रहे थे Babar Azam, 2 गज की दूरी से भी वॉर्नर को नहीं कर पाए RUN-OUT, वायरल हुआ...

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट का खराब फील्डिंग से पुराना नाता है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी खराब फील्डिंग के लिए भी ट्रोल किया जाता है. अक्सर देखा जाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कई आसान कैच छोड़ देते हैं. ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तानियों की खराब फीडिंग का एक और नजारा सामने आया है. इस दौरान पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) की खराब फील्डिंग देखने को मिली है. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

Babar Azam की खराब फील्डिंग

 Babar Azam, david Warner , aus vs pak

मालूम हो कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी कड़ी में आज पर्थ में दोनों के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस दौरान पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने पहुंचाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 168 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के पास वॉर्नर को बीच में आउट करने का मौका था. लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की खराब फील्डिंग ने ये मोका गवा दिया

बाबर के पास वॉर्नर को स्टंप आउट करने का मौका

दरअसल, डेविड वॉर्नर शुरू से ही फीते टाइट खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया. वॉर्नर ने ओपनिंग करते हुए 211 गेंदों में 77 के स्ट्राइक रेट से 16 चोक और 4 छक्कों की मदद से 168 रन बनाए. इस पारी के दौरान 63 ओवर में आउट हो सकते थे. लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) के खराब थ्रो ने उन्हें बचा लिया. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में वॉर्नर को 141 रन पर खेलते हुए देखा जा सकता है. सलमान आगा गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान वॉर्नर पहली गेंद को समझ नहीं पाते हैं. ये गेंद विकेटकीपर के कंधे से टकराकर स्लिप में खड़े बाबर के पास जाती है.

इस वीडियो को देखें

https://twitter.com/FollowBhi_Karlo/status/1735214398644322490?s=20&fbclid=IwAR39YFQhOmtG3o7FUwxitGXvKWtl9hZ3TB_QUXuOYk4tjHxOLufvtnDThBs

बाबर 2-3 गज की दूरी से भी गेंद को स्टंप्स में नहीं फेंक पाए

इस गेंद को बाबर आजम (Babar Azam) ने लपका. इस दौरान वॉर्नर स्टंप से आगे चले गय. ऐसे में बाबर के पास उनको स्टंपआउट करने का मौका था. लेकिन वह एस नहीं कर पाए . गेंद पकड़ने के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान 2-3 गज की दूरी से भी गेंद को स्टंप्स की ओर नहीं फेंक पाते हैं. वह गेंद फेंकता है.

लेकिन ये स्टंप्स से काफी दूर चला जाता है. इस पर ऑस्ट्रेलिया को एक रन और मिल गया. सारा वाकये उपरोक्त वीडियो में देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की बात करें तो लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : ‘उसे कुछ भी आसानी से नहीं मिला’, 26 साल के इस भारतीय खिलाड़ी पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, जमकर की तारीफ

Tagged:

babar azam david warner AUS vs PAK
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर