बाबर आजम बने 'सितारा-ए-पाकिस्तान', आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कप्तान और ब्लाइन्ड क्रिकेटर को किया गया सम्मानित

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam Conferred Sitara-e-Pakistan

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है, अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से पाकिस्तान की क्रिकेट को नए आयाम देने की कवायदों में जुटे हुए बाबर विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। इसी के चलते उन्हें पाकिस्तान ने अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह पर खास अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया है। उनके अलावा पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारुफ़ और ब्लाइन्ड क्रिकेटर मसूद खान को भी पाकिस्तानी हुकूमत द्वारा सम्मान दिया गया है।

Babar Azam को पाकिस्तान सरकार ने दिया खास सम्मान

Babar Azam: pride of Pakistan

27 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam) अपने स्टाइलिश बल्लेबाजी के अंदाज के लिए पूरी दुनिया में नाम कमा चुके हैं। वे मौजूदा समय में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी रैंकिंग में तीनों प्रारूप में टॉप खिलाड़ियों में मौजूद है। क्रिकेट में उनकी अबतक की उपलब्धियों के मद्देनजर आज यानि रविवार को पाकिस्तान की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने उन्हें सितारा-ए-पाकिस्तान (Sitara-e-Pakistan) से सम्मानित किया है।

बिस्माह मारूफ को भी किया गया सम्मानित

Pakistan's Bismah Maroof takes indefinite maternity leave as PCB mulls pregnancy provisions in contracts

बाबर आजम (Babar Azam) के अलावा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को तमगा-ए-पाकिस्तान (Tamgha-e-Pakistan) चुना गया है। साथ ही ब्लाइंड क्रिकेटर मसूद जान को प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरुस्कार दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित होने पर बधाई भी दी गई है। PCB की ओर से लिखा गया,

"मसूद जान (ब्लाइंड क्रिकेटर), पाकिस्तान पुरुष टीम के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ को पाकिस्तान की 75वीं वर्षगांठ पर नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।"

28 अगस्त को होगा IND vs PAK मुकाबला

India vs Pakistan: India's Playing XI For Asia Cup 2022 Match

इसके साथ ही आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 16 अगस्त से नीदरलैंड के खिलाफ दौरे की शुरुआत करने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

इसके बाद पाकिस्तान टीम एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को अपनी चिर प्रतिद्वंदी भारतीय क्रिकेट टीम से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमना-सामना होगा। ये पहला मौका होगा जब बाबर आजम और रोहित शर्मा बतौर कप्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

babar azam PCB Bismah Maroof Pakistan National Cricket Team