पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है। हाल ही में उन्हीं के टीम के साथी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बाबर के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान एक विज्ञापन में बाबर से कंपनी ने अजीब सी डिमांड की थी, जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन को बीच में छोड़ने की धमकी दे डाली थी।
Babar Azam ने बीच विज्ञापन कंपनी को दी धमकी
बाबार आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी क्रिकेट के मैदान की बेहतरीन सलामी जोड़ी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने देश के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कई यादगार पारियां खेली है। मैदान के बाहर भी दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती लाजवाब है, हाल ही में मोहम्मद रिजवान ने बाबर के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन बीच में छोड़ देने की धमकी दे डाली थी। रिजवान ने कहा,
पूरी दुनिया बाबर के कवर ड्राइव की फैन है, लेकिन उसकी कई ऐसी पर्सनल बातें हैं, जो मैं बता नहीं सकता। हाल ही में उसने एक बड़ी कुर्बानी दी है। एक विज्ञापन के दौरान उससे (बाबर) से एक अजीब सी डिमांड की थी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और मना कर दिया। चलिए मैं बता ही देता हूं कि पेप्सी (कोल्ड ड्रिंक) का विज्ञापन चल रहा था और तब रमजान भी था।"
Babar Azam की यह कुर्बानी काफी बड़ी थी - मोहम्मद रिजवान
अपनी टीम के कप्तान की तारीफ करते हुए इसके आगे मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दुनिया की बेस्ट टीम बनाना चाहते हैं। वो पाकिस्तानी लोगों से बेहद प्यार भी करते हैं। वापस कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन के बारे में बताते हुए रिजवान का कहना है कि ये इतना आसान नहीं था, जितनी आसानी से बोल दिया है। उन्होंने कहा,
तब विज्ञापन के दौरान बाबर से कोल्ड ड्रिंक पीने की डिमांड की थी, लेकिन तब उसने साफ धमकी भरे लहजे में कह दिया था कि मैं विज्ञापन छोड़ सकता हूं, लेकिन पी सकता हूं। यह इतनी छोटी बात नहीं है, जितनी आसानी से मैंने यह कह दी है। लेकिन उसकी यह कुर्बानी काफी बड़ी थी. उसके पास अच्छा ऑफर था, लेकिन उसने इतनी हिम्मत दिखाई, यह बहुत बड़ी बात है।