"याद रखना किंग हमेशा किंग रहता है", बाबर के शतक के बाद शादाब खान ने कोहली पर कसा तंज, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Babar azam 2nd t20i century vs england shadab khan tweet king is always king virat

Babar Azam: एशिया कप में विराट कोहली फॉर्म में लौटे तो बाबर आज़म के लिए यह पूरा टूर्नामेंट बुरे सपने जैसा रहा. वो एक भी बड़ी पारी खेलने में सफ़ल नहीं हुए. इंग्लैंड के खिलाफ़ टीम के लिए उनका प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी अहम साबित होने वाला था और आखिरकार बड़े मुकाबले में एक बार फिर कप्तान अपने पुराने रंग में लौटे.

उन्होंने ना सिर्फ अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जमाया बल्कि टीम को जीत दिलाते हुए कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. ऐसे में बाबर के दोस्त और साथी क्रिकेटर शादाब खान (Shadab Khan) ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली पर तंज कसते हुए बाबर (Babar Azam) को किंग बताया है. उनके इस ट्वीट से स्पष्ट तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने विराट पर निशाना साधा है.

उपकप्तान ने की जमकर तारीफ़

publive-image shadab khan

बाबर आजम (Babar Azam) के शतक के बाद शादाब खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,

 "याद रखें किंग हमेशा किंग ही होता है और बाबर आजम किंग हैं. दुनिया बहुत जल्दी भूल जाती है. और मोहम्मद रिजवान भाई जैसा फाइटर मैंने नहीं देखा। हम हारेंगे भी जीतेंगे भी, यह क्रिकेट का हिस्सा है. ये है हमारा पाकिस्तान, हमारी टीम। पाकिस्तान जिंदाबाद."

बता दें कि बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक जडा है. इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए बाबर आज़म ने 66 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ मोहम्मद रिजवान ने भी 51 गेंदों में 88 रन की बेहतरीन पारी खेली है.

Babar Azam ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स

Babar Azam Babar Azam

अपने इस दूसरे टी20 शतक के सहारे बाबर आज़म (Babar Azam) ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं. इस शतक के साथ वो पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गये है. 122 रन की पारी उन्हें करियर की सबसे बड़ी पारी है. इसके अलावा बाबर ने इस पारी के दौरान 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं और इस मामले में उन्होंने कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

बाबर पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 10 शतक हो गए हैं. बतौर एशियाई खिलाड़ी टी20 में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बाबर (Babar Azam) ने अपने नाम कर लिया है. वे अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. वहीं विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 6-6 शतक लगाए हैं.

Virat Kohli babar azam shadab khan PAK vs ENG PAK vs ENG 2022