Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान के वनडे और टी20I टीम के कप्तान बाबर आजम को आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सबसे उच्च रैंक वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. बाबर आजम वनडे क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं और उनके नाम वनडे में सबसे तेज 19 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और खेल के तीनों प्रारूपों में अब तक कुल 31 शतक लगा चुके हैं. तो आइए बाबर आजम के शतकों की सूची के साथ-साथ उनकी कुछ सबसे यादगार पारियों पर एक नजर डालते हैं. 

बाबर आजम टेस्ट शतक (Babar Azam Test Centuries)

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 9 शतक लगाए हैं, जिसमें से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 तथा बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक शतक बनाया है. बाबर आजम ने 13 अक्टूबर 2016 को दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. नवंबर 2018 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और नाबाद 127 रनों की पारी खेली. साल 2019 में बाबर आजम ने तीन शतक जड़े, जिसमें 2 श्रीलंका और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.

मार्च 2021 में, उन्होंने कराची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 196 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पांचवें दिन मैच ड्रॉ करा लिया था. यह उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है. बाबर ने अब तक 52 टेस्ट मैचों में 45.86 की औसत से 3898 रन बनाए हैं, जिसमें 9 टेस्ट शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. 

क्रम संख्या तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 24 नवंबर 2018 न्यूज़ीलैंड 127* दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
2. 21 नवंबर 2019 ऑस्ट्रेलिया 104 द गब्बा, ब्रिस्बेन
3. 11 दिसंबर 2019 श्रीलंका 102* रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
4. 19 दिसंबर 2019 श्रीलंका 100* नेशनल स्टेडियम, कराची
5. 7 फरवरी, 2020 बांग्लादेश 143 रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
6. 12 मार्च 2021 ऑस्ट्रेलिया 196 नेशनल स्टेडियम, कराची
7. 16 जुलाई, 2022 श्रीलंका 119 गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल
8. 1 दिसंबर, 2022 इंगलैंड 136 रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
9. 26 दिसंबर, 2022 न्यूज़ीलैंड 161 नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना, कराची

बाबर आजम वनडे शतक (Babar Azam ODI Centuries)

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम के नाम वनडे क्रिकेट में 19 शतक हैं. उन्होंने 31 मई 2015 जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था. 30 दिसंबर 2016 को बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार तीन शतक बनाए. बाबर ने 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार शतक जड़े. हालांकि, 2018 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र शतक बनाया. 2019 में बाबर फिर से लय में लौटे और तीन शतक जमाए.

बाबर ने 13 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ वर्मिंघम में 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जो उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर भी है. 31 मार्च 2022 को बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली और 83 पारियों में 15 वनडे शतक तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. अगस्त 2023 में उन्होंने अपना 19वां वनडे शतक बनाया और 102 पारियों में 19 वनडे शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अब तक 117 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 56.72 की औसत से 6455 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं.

क्रम संख्या तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 30 सितंबर 2016 वेस्टइंडीज 120 शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
2. 2 अक्टूबर 2016 वेस्टइंडीज 123 शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
3. 5 अक्टूबर 2016 वेस्टइंडीज 117 शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
4. 26 जनवरी 2017 ऑस्ट्रेलिया 100 एडिलेड ओवल, एडिलेड
5. 9 अप्रैल, 2017 वेस्टइंडीज 125* प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
6. 13 अक्टूबर 2017 श्रीलंका 103 दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
7. 16 अक्टूबर 2017 श्रीलंका 101 शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
8. 22 जुलाई 2018 ज़िम्बाब्वे 106* क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
9. 17 मई 2019 इंगलैंड 115 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
1.0 26 जून 2019 न्यूज़ीलैंड 101* एजबेस्टन, बर्मिंघम
11. 30 सितंबर 2019 श्रीलंका 115 नेशनल स्टेडियम, कराची
12. 3 नवंबर 2020 ज़िम्बाब्वे 125 रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
१३. 2 अप्रैल 2021 दक्षिण अफ्रीका 103 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
14. 13 जुलाई 2021 इंगलैंड 158 एजबेस्टन, बर्मिंघम
15. 31 मार्च, 2022 ऑस्ट्रेलिया 114 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
16. 2 अप्रैल, 2022 ऑस्ट्रेलिया 105* गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
17. 8 जून, 2022 वेस्टइंडीज 103 मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
18. 5 मई, 2023 न्यूज़ीलैंड 107 नेशनल स्टेडियम, कराची
19. 30 अगस्त, 2023 नेपाल 151 मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

बाबर आजम टी20I शतक (Babar Azam T20I Centuries)

Babar Azam
Babar Azam

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम ने तीन शतक जमाए है और वह T20I में एक से अधिक शतक बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. बाबर आजम ने 7 सितंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शतक बनाने में काफी लंबा इंतेजार करना पड़ा. 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी20I शतक जड़ा. उन्होंने अब तक 123 टी20I मैचों 129.09 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाए हैं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (4231) और विराट कोहली (4188) के बाद T20I में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 

क्रम संख्या तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 14 अप्रैल 2021 दक्षिण अफ्रीका 122 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
2. 22 सितंबर, 2022 इंगलैंड 110* नेशनल स्टेडियम, कराची
3. 15 अप्रैल, 2023 न्यूज़ीलैंड 101* गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

Tagged:

बाबर आजम सेंचुरी लिस्ट FAQs:

बाबर आजम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कितने शतक बनाए हैं?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम के शतकों की कुल संख्या इस समय 31 है.

बाबर आजम ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक कब बनाया था?

बाबर आजम ने 30 दिसंबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था. 

बाबर आजम के नाम टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक हैं?

बाबर आजम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 तथा बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 शतक बनाया है. 

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में कितने शतक जड़े हैं?

वनडे क्रिकेट में बाबर आजम अब तक 19 शतक बना चुके हैं. 

बाबर आजम ने टी20I क्रिकेट में कितने शतक बनाए हैं?

बाबर आजम ने टी20I क्रिकेट में तीन शतक बनाए हैं.