भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद जश्न में डूबे बाबर आजम, जन्मदिन पर केक काटकर की जमकर पार्टी, VIDEO वायरल

Published - 16 Oct 2023, 07:04 AM

babar azam celebrated his birthday in bangalore after defeat to india video went viral

Babar Azam: वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस हार के बाद बाबर आजम आजम की सेना का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, जिसके लिए टीम बीते दिन बेंगलुरु पहुंच चुकी है। इस दौरान बाबर की सेना का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस बीच 29 साल के हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान का जन्मदिन पूरी टीम ने केक काटकर मनाया। इस जश्न का वीडियो अब पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

Babar Azam ने भारत के खिलाफ हार के बाद मनाया जश्न

 Babar Azam, PCB, Pakistan cricket team

आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) का जन्म 15 अक्टूबर 1994 में हुआ था। इस बीच जैसे अपने चौथे मैच से पहले पाकिस्तान टीम बेंगलुरु पहुंची। उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान जन्मदिन के अवसर पर पाकिस्तानी कप्तान ने केक काटा। इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है। वीडियो में देख सकते है। पूरी टीम बाबर के साथ सेलिब्रेट कर रही है। साथ ही होटल स्टाफ भी उनके साथ सेलिब्रेट कर रहा है। इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

वनडे फॉर्मेट के टॉप बल्लेबाज

Babar Azam
Babar Azam

15 अक्टूबर 1994 को जन्मे बाबर आजम (Babar Azam) 29 साल पूरे कर चुके हैं। लाहौर में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में जन्मे बाबर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने खेल से शीर्ष वनडे बल्लेबाज बन चुके बाबर वर्तमान में तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर उनके करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक पाकिस्तान टीम के लिए 49 टेस्ट, 111 वनडे और 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 3772, 5474 और 3485 रन बनाए हैं। बाबर ने तीनों प्रारूपों में 31 शतक लगाए हैं।

बाबर आजम की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

इसके अलावा मौजूदा विश्व कप में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की बात करे तो अबतक वह तीन मैच खेल चुकी पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट में दो जीत और एक हार के साथ खट्टा-मीठा अनुभव मिला है। खासकर, पाकिस्तान को अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इस हार के बाद बाबर की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे है। आपको बता दें कि बाबर एंड कंपनी अपने अगले मैच में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेंगे। यह मैच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम

अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ , हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा ज़ीर, ज़मान खान।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय T20 टीम इंडिया का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो इन 3 युवाओं को मिला डेब्यू

Tagged:

PCB team india babar azam Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.