श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एंजलो मैथ्यूज पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस खास मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बड़ी चूक हो गई है. बाबर ने 52वें ओवर में मैथ्यूज का आसान सा कैच टपका दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Babar Azam ने एंजलो मैथ्यूज का छोड़ा कैच
BABAR AZAM WITH THE DROP CATCH OF THE YEAR #SLvPAK pic.twitter.com/wBlGhvM3LH
— Waqas RF وقاص 🇵🇰🇳🇿 (@Fed_43600) July 24, 2022
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की गिनती बेहतरीन फील्डरों में होती है, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान ने एक ऐसा कैच छोड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए. यह घटना लंका की पारी के 52वें ओवर में देखने को मिली. जब श्रीलंका के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) क्रीज पर मौजूद थे.
एंजलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नौमान अली की गेंद पर शॉट् खेला. मैथ्यूज, नौमान की गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और कवर की दिशा में मार बैठे. जहां फील्डर के रूप में खुद कप्तान बाबर आजम Babar Azam मौजूद थे. उन्होंने एंजलो मैथ्यूज का आसान सा कैच टपका दिया. गेंद उनके हाथों से फिल गई और मैथ्यूज को एक जीवनदान मिल गया. कैच छोड़ने के बाद कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन देखने लायक था.
जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए Angelo Mathews
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. Oshada Fernando (50) और कप्तान Dimuth Karunaratne (40) के बीच पहले विकेट लिए 92 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
वहीं एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने जीवदान मिलने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अपने 100वें टेस्ट मैच में 42 रन बनाकर नौमान अली का शिकार हो गए, लेकिन दिनेश चंदीमल ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मगर वो अपना शतक बनाने से चूक गए. श्रीलंका ने पहले दिन के तीसरे सेशल तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं.