"उसे इंग्लिश बोलने नहीं आती वो ब्रांड नहीं बन सकता", शोएब अख्तर ने सरेआम उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कर दी बेइज्जती

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"उसे इंग्लिश बोलने नहीं आती वो ब्रांड नहीं बन सकता", शोएब अख्तर ने सरेआम उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कर दी बेइज्जती

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाजी शोएब अख्तर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है. अपने इंटरव्यू और यूट्यूब चैनल के जरिये अपने फैंस से जुड़े रहने वाले अख्तर ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का मजाक उड़ाया है. रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आज़म को अंग्रजी बोलना नहीं आता है और वो कभी एक बड़ा नाम नहीं बन पाएंगे.

पाकिस्तानी टीम में कोई करेक्टर नहीं है

Shoaib Akhtar

पाकिस्तानी टीम को लेकर हमेशा ही अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार फिर से अपने पाकिस्तानी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान पाक खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने माना की टीम के पास कोई चेहरा नहीं है और इंग्लिश में बात करना तो कोई जानता नहीं है. उन्होंने कहा,

"आप देख सकते हैं कि टीम में कोई बड़ा चेहरा नहीं है और ना हि किसी के पास कोई बात करने का तरीका. जब वे प्रजेंटेशन के लिए आते हैं तो देख कर कितना अजीब लगता है. इनके लिए कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और इंग्लिश में बात करना."

'क्रिकेट खेलना एक अगल बात है और खुद को मीडिया के सामने प्रजेंट करना एक अगल चीज है. अगर आप मीडिया के सामने अच्छे से बोल नहीं पाएंगे तो खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे और जब आप खुद को अच्छे से प्रजेंट नहीं कर सकते हैं तो याद रखिए आप कभी भी एक अच्छा ब्रांड नहीं बन सकते हैं.' 

बाबर आजम कभी ब्रांड नहीं बन सकते

publive-image

टीम इंडिया में जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके है शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के अनुसार पाकिस्तानी टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो एक ब्रांड बन सके. उन्होंने कहा की वो चाहते है की बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट के एक बड़ा ब्रांड बने लेकिन वो ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा,

"मै खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वह पाकिस्तान में सबसे बड़े ब्रांड क्यों नहीं बन पाए? इसका एक ही कारण है कि वे अच्छे से अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते."

बाबर आज़म को नहीं पड़ता कोई फर्क

publive-image

कई मौकों पर पानी इंग्लिश की समझ और बोलने के तरीको को लेकर बाबर आजाम काफी आलोचन झेल चुके है. करियर के शुरुआती दिनों में जरा भी इंग्लिश ना बोलने वाले बाबर अब कई मौकों पर शानदार इंग्लिश बोलते हुए नज़र आते है लेकिन उन्हें अपने ही देश में कई बार आलोचना का शिकार होने पड़ता है. ऐसे में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी इंग्लिश को लेकर बयान देते हुए कहा है की उन्हें क्रिकेट खेलना आता है जो काफी है. उन्होंने कहा,

"मैं एक क्रिकेटर हूं और मेरा प्राथमिक काम है अच्छे से क्रिकेट खेलना. मैं कोई अंग्रेज नहीं हूं, जो पूरी तरह से अंग्रेजी जानता हो. हां, मैं इस पर भी काम कर रहा हूं, लेकिन कुछ चीजें समय के साथ सीखी जाती है. आप इसे आसानी से और अचानक नहीं सीख सकते हैं."

babar azam SHOAIB AKHTAR शोएब अख्तर Interview बाबर आजम