IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है. इसकी वजह है IPL में मिलने वाला पैसा. 2 महीने खेली जाने वाली इस लीग में खेलकर कोई क्रिकेटर जितना पैसा कमा लेता है उतना वो एक साल में भी किसी दूसरे लीग या फिर अपने देश की तरफ से खेलते हुए नहीं कमा सकता. यही वजह है कि इस लीग में खेलने के लिए क्रिकेटर अपने देश की तरफ से खेलना छोड़ रहे हैं तो मोहम्मद आमिर जैसे क्रिकेटर तो देश ही छोड़ रहे हैं. मोहम्मद आमिर के बाद सिर्फ पैसे के लिए एक और क्रिकेटर पाकिस्तान छोड़ सकता है.
IPL के लिए ये दिग्गज छोड़ सकता है पाकिस्तान का साथ
मोहम्मद आमिर 2024 में इंग्लैंड के नागरिक बन जाएंगे और उसके बाद उनके आईपीएल खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा. इस तेज गेंदबाज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भी सिर्फ पैसों के लिए पाकिस्तान का साथ छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला ले सकते हैं.
अगर बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ IPL खेलने का फैसला लेते हैं तो ये निश्चित है कि उन पर बड़ी बोली लगेगी. लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरे देश की नागरिकता हासिल करनी होगी, जैसे मोहम्मद आमिर ने हासिल की है. जी हां बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान की नागरिकता छोड़नी होगी. इसके पीछे की वजह यह है कि साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री IPL में बैन है.
ये टीम लगा सकती है बड़ी बोली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL की एकमात्र ऐसी बड़ी टीम है जिसने आजतक खिताब नहीं जीता है. अगर बाबर आजम IPL खेलने का फैसला करते हैं तो फिर RCB उन पर बड़ी बोली लगा सकती है. बाबर आजम रोहित शर्मा और विराट कोहली की टक्कर के बल्लेबाज हैं इसलिए आईपीएल में उनकी कीमत इन खिलाड़ियों से कम नहीं होगी.
यानी 15 करोड़ या उससे ज्यागा की कीमत उन्हें इस भारतीय लीग में मिल सकती है. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम को भारतीय रुपये के मुताबिक 1.25 करोड़ रुपये मिलते हैं बाबर आजम की कद के मुताबिक ये रकम बहुत कम है. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में इससे 15 गुणा ज्यादा पैसा कमाने का मौका उनके पास होगा.
टी 20 रिकॉर्ड है शानदार
बाबर आजम का अंतराष्ट्रीय टी 20 रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान के लिए 104 मैचों में 41.48 की औसत से उन्होंने अबतक 3485 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा PSL के 79 मैचों में वे 28 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 2935 रन बना चुके हैं.