अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर गिरी गाज, अब उनका सबसे बड़ा दुश्मन ही बनने जा रहा है कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद Babar Azam छोड़ेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा है पाकिस्तान का नया कप्तान!

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान से इतिहास की सबसे शर्मनाक हार में से एक नसीब हुई। वर्ल्ड कप 2023 में वनडे फॉर्मेट की नंबर-2 रैंकिंग के साथ आई पाक टीम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मात्र 5 मैचों के बाद उनका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना तय हो जाएगा।

बहरहाल अब ये सच्चाई का रूप ले चुका है और पाकिस्तान का अगल चरण में जाना लगभग नामुमकिन है। इस बीच संभव है कि बाबर आजम (Babar Azam) भी अपनी कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं ऐसे में सवाल उठता है कि उनके अलावा कौन पाक टीम की बागडोर संभाल सकता है।

बड़े मौकों पर फ्लॉप हुई Babar Azam की कप्तानी

Babar Azam (6)

सरफराज अहमद के बाद बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद उनके नेतृत्व में टीम ने टी वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल, एशिया कप 2022 का फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। लेकिन हर बार ट्रॉफी से वंचित रह गए। इस दौरान उनकी कप्तानी जाने की बात खूब चर्चा में थी लेकिन बाबर आजम पर आंच भी नहीं गिरी, लेकिन अब वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद संभव है कि बाबर खुद ही कप्तानी से पीछे हट जाए।

ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का कप्तान

publive-image

अगर बाबर आजम कप्तानी से इस्तीफा देते हैं तो सवाल पैदा होता है कि उनके अलावा कौन ये जिम्मेदारी संभाल सकता है। क्योंकि इस युवा टीम में कोई भी खिलाड़ी अधिक अनुभव का धनी नहीं है। साथ ही टीम से अंदर बाहर होना भी खिलाड़ियों का लगा रहता है। ऐसे में एक नाम जो निश्चित रूप से सबसे अलग है वो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का है।

उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान सुपर लीग में 2 बार टीम को चैंपियन बनाया है। इस रिकॉर्ड को देखकर संभावना है कि अफरीदी को अगला कप्तान बनाने के बारे में पाकिस्तान प्रबंधन सोच सकता है।

ODI में Babar Azam का कप्तानी रिकॉर्ड

publive-image Babar Azam

बात की जाए बाबर आजम के कप्तानी रिकॉर्ड की तो वनडे फॉर्मेट में उन्हें सिर्फ 37 मैचों के अनुभव के चलते ये जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। एक कुशल बल्लेबाज होने के साथ ही उन्होंने अच्छी कप्तानी के गुण भी दिखाए थे। अबतक बाबर आजम ने 39 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 24 में जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा है। बात की जाए रनों की तो 29 वर्षित ये बल्लेबाज मौजूदा समय में विश्व में नंबर-1 है और उन्होंने 113 मैचों में 56 की शानदार औसत के साथ 5566 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल है।

यह भी पढ़ेंVIDEO: अफगानिस्तान से शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम पर भड़के शोएब अख्तर, बोले – “सब इसकी वजह से…”

babar azam Shaheen Afridi World Cup 2023