Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में विश्व कप के 13वें संस्करण में हिस्सा लिया. उनकी कप्तानी मे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. अफगानिस्तान जैसी टीम ने उन्हें विश्व कप के बड़े मंच पर छूल चटा दी. बीते शनिवार को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल से बाहर की राह दिखा दी.
जिसके बाद सेआवाजे उठनी शुरु हो गई है कि उन्हें कप्तानी से हटा देना चाहिए. उनकी जगह किसी समझार खिलाड़ी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए. माना जा रहा हैं कि पाकिस्तान लौटने के बाद PCB बड़ा एक्शन ले सकती है. बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी सौंप सकती है?
क्या Babar Azam से छीनी जाएगी कप्तानी?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे अर्से बाद भारत की सरजमीं पर खेलने आई. उनके मुल्क के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थी कि वह भारत में जाकर भारत को पहली बार विश्व कप में हराएगी. लेकिन उनका यह सपना को पूरा हो सका. मगर उनकी टीम के मैच जीतने के लाले पड़ गए.
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तामी में पहली बार ऐसा हुआ किसी विश्व कप में उनकी टीम को लगातार एक साथ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो. पाकिस्तान ने विश्व कप में 6 मैच खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 4 हार मिली है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद माना जा रहा है कि बाबर को कप्तानी से हटाया जा सकता है. क्योंकि उनके मुल्क में इस बात ने तूल पकड़ लिया है. क्योंकि बाबर आजम की कप्तानी हमेशा सवालों के घेरे में रहती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि जब यह टीम अपने देश लौटेगी तो PCB क्या एक्शन लेता है?
सरफराज अहमद को मिल सकती है जिम्मेदारी
एशिया कप और विश्व कप में बाबर आजम (Babar Azam) की खराब कप्तानी के बाद कैप्टेंसी छिना जाना तय माने जाने लगा है. मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज भी भी कप्तानी में बदलाव चाहते हैं. ऐसे में नए कप्तान बनाए जाने की सूची में पूर्व कप्तान सरफराद अहमद (Sarfaraz Ahmed) का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है.
उन्होंने हाल ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) सिंध की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ शतकीय पारी खेली. सरफराज को साल 2019 में खेले गए विश्व कप के बाद सरफराज अहमद की टीम से छुट्टी कर दी गई.
बता दें कि पाकिस्तान टीम ने सरफराज अहमद की कप्तानी में ही साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उनकी गिनती अच्छे कप्तानों में होती है. ऐसे PCB बाबर आजम (Babar Azam) की खराब कप्तानी के बाद उन्हें दोबारा एक बार और चांस दे सकती है!