New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Babar-Azam-can-bat-in-middle-order-in-NZ-vs-PAK-T-20-series.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां पर 3 टेस्ट सीरीज़ का आयोजन हुआ था. इस सीरीज़ में पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब हुई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के दौरे पर हैं, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है. इस श्रृंखला के लिए बाबर आज़म को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि सीरीज़ की शुरुआत से पहले उन्हें टीम मैनेजमेंट ने तगड़ा झटका दिया है. बाबर के लिए ये खबर किसी बुरे सपने से कम नहीं.
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 12 जनवरी से खेला जाना है, जबकि आखिरी मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान मैनजमेंट, बाबर आज़म (Babar Azam)की जगह युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सईय अयूब से पारी की शुरुआत करा सकता है. सईम अयूब के साथ अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान सलामी जोड़ी के रूप में दिख सकते हैं. बता दें कि बाबर और रिज़वान पाकिस्तान के लिए टी-20 प्रारूप में साल 2018 से ओपनिंग पेयर के रूप में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोनों की जोड़ी टूट सकती है.
Babar Azam set to lose his opening position in T20is.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
Saim Ayub likely to open with Rizwan in the upcoming T20is against New Zealand. pic.twitter.com/ffudsvxCHN
बाबर आज़म (Babar Azam)पाकिस्तान के लिए टी-20 प्रारूप में साल 2018 से पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने 79 टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 39.86 की औसत के साथ 2711 रन बनाए हैं. वहीं उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में बेहद ही निराश प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक तो दूर कोई भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है.
29 साल के बाबर अज़म ने 52 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 45.85 की औसत के साथ 3898 रनो को अपने नाम किया है. इसके अलावा 117 वनडे मैच में बाबर ने 56.72 की औसत के साथ 5729 रन बनाए हैं. वहीं 104 टी-20 मैच में पूर्व कप्तान के नाम 41.48 की औसत के साथ 3485 रन हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद अब संजू सैमसन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल, टीम ने लिया चौंका देने वाला फैसला