IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री

Published - 14 Feb 2024, 06:35 AM

IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री

IPL 2024: दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित है. इसे लेकर दुनियाभर के क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस में रोमांच है. 2 महीने तक चलने वाले इस इवेंट में क्रिकेटर्स को पैसा कमाने के साथ ही बेहतरीन क्रिकेट खेलने का मौका तो मिलता ही है फैंस को भी शानदार और अविश्वसनिय क्रिकेट देखने को मिलता है. इसी वजह से ये लीग दुनियाभर में लोकप्रिय है. लेकिन IPL 2024 से पहले एक और लीग शुरु हो रही है जिसमें एक बड़े क्रिकेटर का भाई खेलता हुआ नजर आ सकता है.

इस लीग में दिख सकता है ये स्टार

Safeer Azam
Safeer Azam

IPL 2024 से पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 9) खेली जानी है. पीएसएल का ये 9 वां एडिशन है. 13 फरवरी को ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें लीग की सभी 6 टीमों के कप्तान मौजूद थे. इसके बाद एक ऐसा नजारा दिखा जिसे पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा. जी हां...पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्टार और टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के भाई सफीर आजम (Safeer Azam) उनके साथ अभ्यास करते दिखे.

इस टीम के लिए खेलते दिखेंगे

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम पीएसएल (PSL 9) में पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) के लिए खेलते हैं और इस टीम के कप्तान हैं. इसी टीम के साथ अभ्यास सत्र में बाबर के भाई सफीर को टीम जर्सी में देखा गया है. अब इसमें कोई शक नहीं कि पेशावर की टीम में सफीर की एंट्री बिना बाबर के मर्जी के हुई होगी. देखना होगा कि बाबर और सफीर की जोड़ी टूर्नामेंट में क्या कमाल दिखाती है.

कब से कब तक खेला जाएगा?

PSL
PSL

IPL 2024 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए पीएसएल (PSL 9) रोमांच का एक बड़ा मौका होगा. पीएसएल 9 का आयोजन 17 फरवरी से 18 मार्च तक होगा. इस लीग में लाहौर कलंदर, इस्लामाबाद यूनाइटेड, पेशावर जल्मी, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के रुप में 6 टीमें खेलती हैं. पिछले 8 सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड 2, लाहौर कलंदर्स 2 बार जबकि बाकी टीमें 1-1 बार चैंपियन रही हैं. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स मौजूदा चैंपियन है.

ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त

ये भी पढ़ें- जल्द मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा, इन 2 फ्रेंचाईजी ने दिया कप्तानी का ऑफर

Tagged:

Peshawar Zalmi IPL 2024 babar azam
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.