बाबर आजम की इस गलती पर मच गया बवाल, PCB ने भी दे डाली वॉर्निंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam

पाकिस्तान के तीनों प्रारूपों के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि, वह अपने छोटे भाई सफीर को हाई परफोरमेन्स सेंटर पर लेकर पहुंचे, जहां सफीर ने सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए नेट अभ्यास किया. उनकी यह हरकत किसी को पसंद नहीं आई. जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हाई परफोरमेन्स सेंटर पर छोटे भाई के साथ पहुंचे Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने नेपोटिज्म के तहत एक ऐसी बड़ी गलती कर दी. जिसकी वजह से उन्हें पूरे पाकिस्तान में मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि, बाबर आजम (Babar Azam) अपने छोटे भाई को हाई परफोरमेन्स सेंटर पर लेकर पहुंचे जहां सफीर ने जमकर नेट प्रैक्टिस किया. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी उनको गेंदबाजी कर रहे हैं. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जिसके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) सवालों के घेरे में आ गए. लोगों ने उनपर भाई- भतीजाबाद का आरोप लगाना शुरू कर दिया. लोग बाबर आजम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनकी हरकत से पाकिस्तान में बबाल कटना शुरू हो गया. लोगों का गुस्सा भी जायज है. आप PCB के नियमों को ताक पर रखकर अपने छोटे भाई को नेट अभ्यास सत्र के दौरान सारी सुविधाओं का उपयोग करा रहे हो. जो कि बिल्कुल गलत है.

PCB ने बाबर को याद दिलाए नियम

PCB

बाबर आजम (Babar Azam) नेशनल टीम के कप्तान हैं. उनसे इस तरह की ओच्छी हरकत की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. पीसीबी के उच्च प्रदर्शन केंद्र हाई परफोरमेन्स सेंटर (एचपीसी) से जुड़ी नीतियों में साफ कहा गया है कि किसी भी खिलाड़ी का रिश्तेदार परफोरमेन्स सेंटर की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकता.

केवल पाकिस्तान के खिलाड़ी, प्रथम श्रेणी या जूनियर क्रिकेटर ही अधिकारियों की अनुमति से केंद्र की सुविधाओं और कर्मचारियों का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन, बाबर के भाई ने सफीर ने सारी सुविधाओं का उपयोग करते नेट पर जमकर अभ्यास किया. PCB सूत्रों ने बताया कि,

'बाबर तीन-चार दिन पहले अपने भाई के साथ सेंटर में आये थे. यह अनुकूलन शिविर के शुरू होने से पहले की बात है. उनके भाई ने बाद में नेट पर अभ्यास भी किया जिसे बोर्ड के संज्ञान में लाया गया.वह हमारी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं और उन्हें विनम्रता से स्थिति के बारे में याद दिलाया गया जिस पर वह सहमत थे.'

babar azam PAKISTAN TEAM Babar Azam Latest News