बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली से निकले कहीं आगे

author-image
Nishant Kumar
New Update
बाबर आजम,babar azam , virat kohli , sachin tendulakar, pak vs nz odi series, pak vs nz, cricket news

बाबर आजम: भारत में जहां आईपीएल 2023 खेला जा रहा हैं, वहीं पडोसी मुल्क पाकिस्तान अपने घर में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है। वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 288 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह मैच बेहद खास था। बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं...

बाबर आजम ने तोड़ा  सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

publive-image

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सिर्फ 49 रन बनाए लेकिन ये 49 रन बनाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12000 रन भी पूरे किए हैं। बाबर आजम 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बने।

उन्होंने जावेद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर यह कारनामा किया, लेकिन वह विराट कोहली को पीछे नहीं छोड़ सके। कोहली ने 276 पारियों में 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। जबकि, बाबर आजम ने यह कारनामा 277 पारियों में किया था। यहां नीचे आप सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज को देख सकते हैं।

276 - विराट कोहली

277 - बाबर आजम

284 - जावेद मियांदाद

288 - सचिन तेंदुलकर

289 - सुनील गावस्कर

आल ओवर क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

255- विव रिचर्ड्स

264- हाशिम अमला

269- स्टीव स्मिथ

275 - जो रूट

बाबर आजम का करियर

Babar Azam और Mohammad Rizwan की 'द हंड्रेड' लीग में हुई गजब बेइज्जती, दोनों को नहीं मिला कोई खरीदार

इसके अलावा अगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के करियर पर नजर डालें बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 96 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में बाबर आजम ने 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। वनडे में बाबर आजम के नाम 59.29 की औसत से 4862 रन हैं। वहीं, बाबर आजम ने टी20 में 41.49 की औसत से 3485 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके शतक पर नजर डालें तो बाबर आजम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 29 शतक लगाए हैं।

Virat Kohli babar azam बाबर आजम cricket news PAK vs NZ Sachin Tendulakar