Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल अंदाज और रिकॉर्ड्स को लेकर छाए हुए हैं. अब उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टी20 फॉर्मेट में सबसे लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम दर्ज करा लिया है.
इससे पहले ये उपलब्धि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था जिसका टूटना लगभग नामुमकिन माना जा रहा था. लेकिन, अब बाबर (Babar Azam) ने इस करिश्मे को करते हुए उस पत्रकार को जवाब दिया है, जिसने इसे लेकर उनसे सवाल किया है.
कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकले Babar Azam
दरअसल बाबर से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (1013 दिन) के नाम था. लेकिन, अब जब एक पत्रकार ने बाबर आजम से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देकर सभी को हैरानी में डाल दिया है. बाबर (Babar Azam) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने दो सवाल करने इजाजत मांगी और पाकिस्तानी पत्रकार ने अपना पहला सवाल पूछा.
उन्होंने कहा,
'बाबर, आपने हाल ही में एक रिकॉर्ड तोड़ा है वो भी विराट का' लेकिन, पत्रकार अपने इस सवाल को पूरा करता उससे पहले ही कप्तान ने खुद सवाल करते हुए ये जानने की कोशिश की कि उन्होंने विराट का आखिर कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया. जी हां बाबर ने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कौन सा?'
अपने रिकॉर्ड के बारे में जानने के बाद कप्तान ने दिया साधारण जवाब
कप्तान बाबर (Babar Azam) का सवाल सुनने के बाद पत्रकार ने उन्हें रिकॉर्ड से अवगत कराया कि वो हाल ही में टी20 क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पायदान पर बने रहने वाले खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इस बारे में जानने के बाद उनमें खास एक्साइटमेंट नहीं दिखी और अपने इस नए रिकॉर्ड पर साधारण सा जवाब देते हुए कहा, 'मैं अल्ला का शुक्रिया अदा करता हूं. यह मेरी मेहनत है और हमारी कोशिश हमेशा यही होती है कि अच्छा प्रदर्शन करें.'
श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान टीम को होना है रवाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब पाकिस्तान टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों का आमना-सामना पहले टेस्ट में 16 जुलाई को होगा. इसके लिए पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में रावलपिंडी के मैदान पर स्पेशल पिचों पर प्रैक्टिस कर रही थी.
इस सीरीज के बारे में कप्तान बाबर (Babar Azam) का कहना है कि श्रीलंका की कंडीशन अलग और कठिन है. लेकिन, उनकी टीम चुनौतियों के लिए तैयार है. वहीं पाकिस्तानी की पेस बैटरी भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन, टीम में शामिल वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों और उनकी वापसी जरूर होनी लगभग तय है.