Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच कराची नेशनल स्टेडियम में 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने पहली पारी में 438 रन बनाए,
जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरे न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लेथम और डिवॉन कॉनवे ने जमकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धुनाई की. अपने गेंदबाज़ों को विकेट लेने में नाकाम होता देख बाबर आज़म (Babar Azam) खुद गेंदबाज़ी करने उतरे. जिनकी गेंदबाज़ी की वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
Babar Azam ने कीवी टीम के खिलाफ की गेंदबाज़ी
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम और डिवॉन कॉनवे ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की. दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. दूसरे दिन के समाप्त होने तक न्यूज़ीलैंड ने 47 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 165 रन बनाए. जहां लाथम 78 रन पर खेल रहे हैं वहीं कॉनवे 82 रन बनाकर अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. जब पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की कीवी बल्लेबाज़ खूब धुनाई कर रहे थे तो बाबर आज़म खुद गेंदबाज़ी करने आ गए.
बाबर आज़म ने 3.67 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 11 रन खर्च किए. वहीं बाबर की अब गेंदबाज़ी करने की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है.
🚨 @babarazam258 bowling 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 27, 2022
Disciplined stuff, skipper 👍#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/eMfduIX7Zx
पहली पारी में जड़ा ज़बरदस्त शतक
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक शानदार शतक ठोका है. इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद अब एक बार फिर बाबर का बल्ला जमकर गरजा है. आज़म ने 57.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 280 गेंदों का सामना कर 161 रन बनाए.
जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला. आज़म ने अपनी इस धमाकेदार पारी से आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. बाबर आज़म का टेस्ट क्रिकेट का यह 9वां शतक था. बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आज़म का यह 27वां शतक था.