वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम का विदेशी खिलाड़यों ने मनाया 28वां जन्मदिन, रोहित शर्मा ने दी खास बधाई, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
babar azam celebrated his birthday with all the captains ahead of t20 world cup see pic

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान की टीम के साथ कप विश्व खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है। वहीं शनिवार 15 अक्टूबर को बाबर ने अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान आसीसी ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंचे अन्य टीमों के कप्तान के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सेलिब्रशन के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) को रोहित शर्मा समेत सभी विदेशी कप्तानों ने खास अंदाज में बधाई दी है। इससे जुड़ा एक वीडियो खुद पीसीबी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

बाबर ने केक काटने के दौरान की जमकर मस्ती

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज (Babar Azam) 28 साल के हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपना बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मनाया है। बर्थडे सेलिब्रशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं वायरल हो रही इन तस्वीरों को आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

बाबर (Babar Azam) इन फोटो में केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके साथ नामिबिया, नीदरलैंड, आरलैंड और सयुंक्त अरब अमीरात और भारत के कप्तान दिखाई दे रहे हैं। जबकि बर्थडे बॉय बाबर इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था।

बाबर का शानदार क्रिकेट करियर

बाबर आजम का T20 World Cup से पहले बड़ा कमाल... विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर - babar azam completes 11000 international runs breaks virat kohli record – News18 हिंदी

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का जन्म 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। मैजूदा समय में बाबर (Babar Azam) कोहली के बाद विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। उनके शानदार प्रर्दशन की बदौलत पीसीबी ने उन्हें तीनो प्ररूपो की कप्तानी भी सौप दी है। बाबर (Babar Azam)  इस समय आईसीसी की रैकिंग वनडे, टी20 और टेस्ट में क्रमश: पहले, तीसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 42 टेस्ट, 92 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 3122, 4664 और 3231 रन बनाए है।

पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय श्रृंखला

पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय श्रृंखला, फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया - हिन्दुस्थान समाचार

बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में जीत दर्ज की है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रृंखला में कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने टीम की शानदार अगुवाई भी की। वहीं सलामी बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान टीम का मध्यक्रम उनकी परेशानी का सबब बना हुआ है।

अगर इस परेशानी को जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो उन्हें एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार की तरह ही इस बार विश्व कप में भी वही स्वाद चखना पड़ सकता है। आपको बता दें कि पाकिस्तान का विश्व कप में पहला मुकाबला भारत के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है।

babar azam Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup 2022