बाबर आजम को अब भी है सेमीफाइनल जाने की उम्मीद, बोले - "इंग्लैंड के खिलाफ इतने रन बनाएंगे कि..."

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam को अब भी है सेमीफाइनल जाने की उम्मीद, बोले - "इंग्लैंड के खिलाफ इतने रन बनाएंगे कि..."

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की बड़ी जीत के बाद ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल से पत्ता कट गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर अब भी कई समीकरण वायरल हैं जिसके मुताबिक पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुँच सकती है. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी मैच की रणनीति का खुलासा किया है.

बाबर आजम अपनाएंगे ये रणनीति

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) को पता है विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से वे बाहर हो चुके हैं लेकिन आखिरी मैच में वे बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे ताकि आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान लौट सकें. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने कहा, हमने इंग्लैंड के खिलाफ नेट रन रेट को लेकर योजना बनाई है. हालाँकि हम पहली ही गेंद से हिटींग शुरू नहीं कर सकते. हम हिटिंग तो चाहते हैं लेकिन हमारे पास पावरप्ले खेलने और साझेदारी बनाने की योजना है.

क्या पाकिस्तान के पास कोई राह है?

Babar Azam Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वैसे तो विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी है लेकिन क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जाए परिणाम के बारे में नहीं कहा जा सकता है. इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ समीकरण चल रहे हैं जिसके मुताबिक पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँच सकती है.

वायरल आंकडों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान 300 रन बनाकर इंग्लैंड को 13 रन पर समेटे, 400 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 112 रन पर समेटे, 450 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 162 रन पर समेटे, 500 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 211 रन पर समेटे तो सेमीफाइनल में पहुँच सकती है. बाबर आजम (Babar Azam) जरुर इनमें से कोई एक आंकड़ा सच करना चाहेंगे लेकिन ये सारे समीकरण असंभव हैं.

निराशाजनक रहा बाबर का प्रदर्शन

Babar Azam Babar Azam

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक तो रहा ही है. बाबर आजम (Babar Azam) भी बतौर कप्तान और बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. 8 मैचों में बाबर ऐसी कोई पारी नहीं खेल पाएं हैं जो प्रभावी हो और पाकिस्तान को जिताने में सफल रही हो. बाबर 8 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 282 रन बना चुके हैं. उनकी अर्धशतकीय पारियां काफी धीमी रही हैं जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- “हां कर दो वर्ना…”, विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित नहीं बनना चाहते थे कप्तान, फिर सौरव गांगुली ने दी धमकी, खुद किया खुलासा

babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023 ENG vs PAK