"बाबर भाई जिम्बाब्वे नहीं है ये", भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में बाबर आजम के उड़ाये तोते, भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 28 Aug 2022, 02:44 PM

IND vs PAK Bhuvneshwar Kumar and Babar Azam

IND vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट चुके हैं। बाबर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से पूरी तरह से चकमा देकर आउट किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फ़ैस ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करने के साथ ही बाबर आजम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

Babar Azam सिर्फ 10 रन बनाकर हुए आउट

Image

आज यानि 28 अगस्त की रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ने वाले महासंग्राम का गवाह बन रहा है। एशिया कप 2022 के दूसरे ही मैच में पड़ोसी मुल्क आमने-सामने हैं। ऐसे में दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें भारत-पाक की भिड़ंत पर टिकी हुई है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। जहां भुवनेश्वर कुमार ने पारी के तीसरे ही ओवर में बाबर आजम (Babar Azam) को चलता कर दिया है।

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल किया। जिस पर झहपते हुए बाबर ने एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं हो पाया और गेंद हवा में खड़ी होकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खड़े अर्शदीप सिंह के हाथों में चली गई। बाबर आजम के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने भुवी की तारीफ के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

https://twitter.com/DukeForPM7/status/1563894164139679745?s=20&t=9ia4Aw9ghLIzhLJ1xWRaFQ

https://twitter.com/KishanK03292302/status/1563894174826778624?s=20&t=9ia4Aw9ghLIzhLJ1xWRaFQ

https://twitter.com/taporigiri/status/1563899010477342721?s=20&t=9ia4Aw9ghLIzhLJ1xWRaFQ

https://twitter.com/SwatiMankotia/status/1563898786019024896?s=20&t=9ia4Aw9ghLIzhLJ1xWRaFQ

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 bhuvneshwar kumar babar azam