Babar Azam: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए सभी 20 देश अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. मेगा इवेंट का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को बड़ा फैसला लिया और उन्होंने बाबर आज़म को फिर से पाकिस्तान का कप्तान बनाने की घोषणा कर दी है. बीते साल 15 नवंबर 2023 को कप्तान बनाए गए शाहीन शाह अफरीदी को बड़ा झटका देते हुए पीसीबी ने बाबर आज़म को एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की कमान सौंप दी है. हालांकि उन्हें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी नहीं मिली है. लेकिन 136 दिन बाद उन्हें 2 प्रारूप का कार्यभार सौंपा गया है.
Babar Azam बने दुबारा कप्तान
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और बाबर आजम को वनडे और टी-20 के लिए कप्तानी सौंपी है. कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें दोबारा से पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
- हालांकि 31 मार्च को इस बात पर विराम लग गया. मोहसिन नकवी की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है.
15th November 2023 - Babar Azam stepped down Pakistan's Captain.
15th November 2023 - Shaheen Afridi appointed Pakistan's white ball captain.
31st March 2024 - Babar Azam repointed Pakistan's white ball captain.
- This is peak entertainment in Pakistan cricket. pic.twitter.com/QCmdnxt7wl
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 31, 2024
विश्व कप 2023 के बाद से छीनी गई थी कप्तानी
- भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम की कमान बाबार आज़म के कंधो पर थी. लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. तब वे काफी विवादों में भी आए थे. पकिस्तान में उनकी खूब आलोचनाएं होने लगी थीं, तब दबाव में आकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ज़का अशरफ ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था.
- हालांकि अब मोहसिन नकवी, जो इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चैयरमैन हैं. उन्होंने फिर से बाबर आज़म पर भरोसा जताया है और आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया है.
शाहीन अफरीदी को करेंगे रिप्लेस
- विश्व कप 2023 के बाद बाबर आज़म को कप्तानी से हटाए जाने के बाद व्हाईट बॉल क्रिकेट का ज़िम्मा शाहीन अफरीदी को सौंपा गया था. लेकिन वे अपनी कप्तानी में खासा कमाल नहीं कर सके थे और साल 2023 में खेली गई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
- पाकिस्तान ने ये सीरीज़ 4-1 से गंवाई थी. फिलहाल बाबर को टेस्ट प्रारूप का कप्तान नहीं बनाया गया है. टेस्ट की कप्तानी शान मसूद के कंधो पर ही रहेगी.
ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल