Babar Azam: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 8 वां एडिशन हाल ही में समाप्त हुआ है. मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराकर लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार PSL का खिताब जीता है. PSL के बाद पाकिस्तान की युवा टीम जहां शारजांह में अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और असद रऊफ को अफगानिस्तान सीरीज में रेस्ट दिया गया है. इसी बीच पाकिस्तान में एक और लीग शुरु होने की खबर सामने आई है.
नई लीग में खेलते नजर आएंगे ये स्टार
दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्त एक नई लीग शुरु होने वाली है. रमजान के महीने में लाहौर में रमदान क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु होने वाला है. रमजान के महीने में इस तरह का कोई टूर्नामेंट पहली बार खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे शादाब खान (Shadab Khan), उसामा मीर, आजम खान, उस्मान कादिर, एहसान अली और अबिद अली आदि ने खेलने की हामी भरी है. जो इन क्रिकेटर्स के फैंस के लिए खुशी का मौका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस लीग के आयोजक के लेकर है जो सट्टेबाजी के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं.
सट्टेबाजी के आरोप में जेल की हवा खा चुके आयोजक
लाहौर में शुरु हो रही रमदान क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सलमान बट्ट (Salman Butt) हैं. ये वही सलमान बट्ट हैं जिनपर फिक्सिंग का आरोप लगा था और इस आरोपों की वजह से उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी थी. अब चुकी बट्ट टूर्नामेंट के आयोजक हैं इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाबर आजम (Babar Azam), शादाब खान (Shadab Khan) जैसे खिलाड़ी सट्टेबाजी का आरोप झेल चुके किसी खिलाड़ी की लीग का हिस्सा होंगे. बता दें कि पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके सलमान बट्ट (Salman Butt) 33 टेस्ट और 78 वनडे खेल चुके हैं. 38 वर्षीय सलमान ने अपने करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में की थी और 2010 में जब फिक्सिंग की वजह से उनका करियर समाप्त हुआ उस समय उनकी उम्र मात्र 25 साल थी.
ऐसा होगा रमदान क्रिकेट टूर्नामेंट का फॉर्मेट
रमजान में पहली बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान तो अभी नहीं किया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट में 8 टीमें होंगी. प्रत्येक टीम में 2-2 अंराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को 30, 000 पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे जो भारतीय रुपये में 9,000 के बराबर होंगे. बट्ट (Salman Butt) का कहना है कि उनका टूर्नामेंट नई प्रतिभाओं को मंच देगा.
ये भी पढ़ें- लो हो गया तय! IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है कंफर्म, बाकियों का नहीं है कोई चांस