टीम चयन को लेकर Babar Azam और चीफ सिलेक्टर के बीच हुई अनबन, PAK क्रिकेट में नहीं है सबकुछ ठीक
Published - 04 Jun 2022, 10:18 AM

पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam और चीफ सिलेक्टर के बीच के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से कप्तान और सिलेक्टर्स के बीच टीम के चयन को लेकर अनबन चल रही है। चयनकर्ता (चीफ सेलेक्टर) मुहम्मद वसीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शान मसूद को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मिडिल ऑर्डर में आजमाना चाहते हैं लेकिन बाबर ऐसा नहीं चाहते हैं और इसी वजह से दोनों के बीच मतभेद हो गया है।
Babar Azam और चीफ सिलेक्टर के बीच का मतभेद हुआ जगजाहिर
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। पर ये सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान बाबर आजम और चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम के बीच सलामी बल्लेबाज शान मसूद को लेकर मतभेद हो गए हैं। वसीम ने 'क्रिकेट बाज विथ वाहीद खान' नाम यूट्यूब शो में कहा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शान मसूद को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा। वसीम ने कहा,
''मैंने शान से कहा कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहिए ताकि हमारे पास सबूत हो कि वो हमारे लिए बदलाव कर सकता है।"
Babar Azam चाहते हैं ये
लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम का इसको लेकर कुछ और ही विचार है। वे चाहते हैं कि मसूद टॉप ऑर्डर के बजाय लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करें। क्योंकि उन्होंने कभी भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी नहीं की है। बाबर आजम (Babar Azam ) ने कहा,
मसूद ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग की है न कि लोअर ऑर्डर में। मुझे लगता है कि उनका पांचवें या छठें नंबर पर खेलना टीम के लिए सही नहीं होगा। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए उनका बैटिंग क्रम तय किया जाएगा।''
ऐसे में बाबर और चीफ सिलेक्टर के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अन्य चयनकर्ताओ को उम्मीद रहेगी कि इन दोनों के बीच के मतभेज जल्द ही खत्म हो जाए। 8 जून से पाकिस्तान टीम को विंडीज के खिलाफ टीम मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दूसरा वनडे 10 जून और तीसरा वनडे 12 जून को खेला जाएगा। ये मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे खेले जाएंगे।
Tagged:
babar azamऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर