इंग्लैंड में हुई बाबर-रिजवान की घनघोर बेइज्जती, 'द हंड्रेड' लीग में दोनों पाकिस्तानियों को नहीं मिला कोई खरीदार

Published - 24 Mar 2023, 09:07 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:19 AM

Babar Azam और Mohammad Rizwan की 'द हंड्रेड' लीग में हुई गजब बेइज्जती, दोनों को नहीं मिला कोई खरीदार

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान प्रीमियर लीग में रन बनाने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर काबिज थे। लेकिन, इसके बावजूद भी इग्लैंड में शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग में दोनों ही खिलाड़ियों की इज्जत की फजीहत हो गई है। द हंड्रेड के तीसरे एडिशन के लिए ड्राफ्ट का ऐलान हो चुका है।

लेकिन, इस बार बाबर-रिजवान को खरीदने (Babar Azam-Mohammad Rizwan) में किसी भी फ्रेन्चाइजी ने कोई दिल्चस्पी नहीं दिखाई है। बल्कि, उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इनके अलावा इन दो धाकड़ खिलाड़ियो को भी नहीं मिला खरीदार। आईए जानते है इस लेख के जरिए।

Babar Azam-Rizwan Unsold: बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह

ICC announce Men's T20I Team of the Year with no Indian Babar Azam become captain-ICC ने किया T20I टीम ऑफ इयर का ऐलान, टीम में कोई भारतीय नहीं, पाकिस्तानियों ने मचाया धमाल |

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान द हंड्रेड के तीसरे एडिशन में अनसोल्ड रहे। उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने कोई रूचि नहीं दिखाई। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने स्ट्राइक रेट के लिए आलोचको के निशाने पर बने रहते है।

यहीं वजह मानी जा रही है कि उन्हें कोई भी खरादीर (Babar Azam-Mohammad Rizwan Unsold) नहीं मिला है। वहीं पाकिस्तान मूल के ही तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को वेल्श फायर ने एक लाख पाउंड यानी 1करोड़ रूपये खर्च कर टीम में जोड़ा है। वेल्श फायर पिछले साल 8 की 8 मैच गंवाए थे। जिस वजह से इस बार इस खिलाड़ी पर वेल्श फायर ने दांव खेला है।

पोलार्ड और रसेल को भी नहीं मिला खरीदार

After Ellyse Perry Pollard and Russell to miss The Hundred; कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसल ने इस खास टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, जानें क्यों

दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल इस साल द हंड्रेड में अनसोल्ड रहे है। बाबर और रिजवान के बाद सबसे चौकाने वाला नाम रसेल और पोलार्ड का है जो अनसोल्ड रहे है। वहीं इस साल आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पोलार्ड को किसी भी फ्रेन्चाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा था। इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेन्ट बोल्ट भी अनसोल्ड रहे।

गौरतलब है कि, द हंड्रेड का ड्राफ्ट का ऐलान कल यानि 23 मार्च गुरुवार को हुआ था और इस ड्राफ्ट के बाद सभी 8 टीमों ने अपने 14 सदस्यीय टीम चुन ली हैं। द हंड्रेड के तीसरे एडिशन की शुरूआत संभवत एशेज सीरीज के बाद 1 अगस्त से हो सकती है। इस लीग में सभी टीमों के पास फिलहाल 14-14 खिलाड़ी हैं। वहीं वाइल्डकार्ड एंट्री से दो और घरेंलू खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - “तुम मोटी हो गई हो…”, अवॉर्ड शो में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को सरेआम कह दिया मोटी, तो हैरान रह गईं पत्नी, वायरल हुआ VIDEO