VIDEO: प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच हुई भयंकर लड़ाई, नसीम शाह को करना पड़ा बीच-बचाव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: प्रैक्टिस के दौरान Babar Azam और Imad Wasim के बीच हुई भयंकर लड़ाई, नसीम शाह को करना पड़ा बीच-बचाव

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय टी 20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड (IRE vs PAK) के दौरे पर है. इस दौरे पर पाकिस्तान को 3 टी 20 मैच खेलने हैं. दौरे के लिए 18 सदस्यीय दल का चयन किया गया है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) है. पाकिस्तान को इस सीरीज के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

इसके बाद टीम विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड से ही अमेरिका रवाना हो जाएगी. पाकिस्तान का आयरलैंड के खिलाफ पहला टी 20 मैच 10 मई को है. टीम इस सीरीज के लिए आयरलैंड पहुँच चुकी है. प्रैक्टिस सेशन जो वीडियो वायरल हो रही है वो टीम के लिए अच्छी नहीं है.

Babar Azam और इमाद वसीम भीड़े

  • आयरलैंड में पहले टी 20 से पहले अभ्यास कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम कैंप से एक वीडियो वायरल हो रही है.
  • इस वीडियो में टीम के सीनियर ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक दूसरे के साथ नोक झोंक करते हुए नजर आ रहे हैं.
  • इमाद बाबर को खुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि बाबर इमाद को समझने की बजाय खुद कुछ कह रहे हैं. दोनों के बीच नसीम शाह आते हैं और तब मामला शांत होता है.
  • नसीम और इमाद एक दूसरे से बात करने लगते हैं. बता दें कि पूर्व में बाबर और इमाद के बीच रिश्ते सामन्य नहीं रहे हैं. इस वजह से बाबर की कप्तानी में इमाद को काफी कम मौके मिले हैं.

न्यूजीलैंड दौरे से पहले की थी वापसी

  • इमाद वसीम (Imad Wasim) ने विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से नवंबर 2023 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मिले आश्वासन के बाद 2024 में उन्होंने संन्यास से वापसी की थी.
  • उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में पाक टीम में शामिल किया गया था. वे आयरलैंड और इंग्लैंड टी 20 सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं.
  • पूरी संभावना है कि वे विश्व कप 2024 में भी टीम का हिस्सा होंगे. इमाद पाकिस्तान के लिए 68 टी 20 की 46 पारी में 512 रन बनाने के अलावा 66 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का होगा इम्तिहान, अगर हुआ फ्लॉप तो कभी नहीं आएगा ब्लू जर्सी में नजर

बाबर के पास आखिरी मौका

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने लगभग 4 साल पाकिस्तान की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है.
  • उनकी कप्तानी में टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल और टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
  • एशिया कप 2022 के फाइनल में भी पाकिस्तान हारी जबकि 2023 के फाइनल में पहुँच ही नहीं सकी. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था.
  • लेकिन सिर्फ एक सीरीज के बाद ही नाटकिय तरीके से वे फिर से कप्तान बन गए हैं. आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के बाद टी 20 विश्व कप 2024 बाबर के लिए आखिरी मौका है.
  • अगर पाकिस्तान का प्रदर्शन विश्व कप में खराब रहा तो उनकी कप्तानी फिर जा सकती है.

ये भी पढ़ें- अलविदा… CSK को IPL 2024 के बीच छोड़कर अपने घर जा रहा ये खिलाड़ी हुआ भावुक, कही दिल छू लेने वाली बात

babar azam Imad Wasim IRE vs PAK