babar-azam again became the captain of Pakistan team Indian fans made fun of PCB reactions viral

Babar Azam: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने जा रही है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए अपना कप्तान बदल दिया है. उन्होंने बाबर आज़म को दोबारा सीमित ओवर के फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है.

इस खबर के आने से उनके फैंस काफी खुश हैं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगाया जा सकता है. लेकिन, साढे 4 महीने के अंदर फिर से हुए इस बदलाव के बाद पीसीबी का काफी मजाक भी उड़ रहा है. खासकर भारतीय फैंस पाकिस्तान टीम पर खूब मजे ले रहे हैं.

Babar Azam को फिर मिली वनडे और टी20 की कप्तानी

  • विश्व कप 2023 के बाद से बाबर आज़म (Babar Azam) को कप्तानी से हटा दिया गया था. इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में चारो तरफ उनकी आलोचनाएं हो रही थी. ऐसे में उस समय के पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ ने उनसे कप्तानी छीनते हुए शाहीन अफरीदी को वनडे और टी20 की कमान सौंप दी थी. जबकि शान मसूद को रेड बॉल का कप्तान बनाया गया था.
  • हालांकि 31 मार्च को पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बाबर को फिर से कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक उड़ाया है.
  • फैंस सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकारों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जो लगातार बाबर की आलोचनाएं कर रहे थे. इसके अलावा कई यूज़र्स शाहीन अफरीदी को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी फैंस टी-20 विश्व कप 2024 जीतने का भी सपना सजाते हुए मीम्स साझा कर रहे हैं.
  • इतना ही नहीं कुछ भारतीय पीसीबी को भी निशाने पर लिए हुए हैं. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं फैंस के द्वारा साझा की जा रही हैं.

यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल